Sugar Mill in Chhattisgarh, Chhattisgarh Shakkar Karkhana : छत्‍तीसगढ़ के शक्‍कर कारखाना

Sugar Mill in Chhattisgarh-भारत में बहुत सारे शक्‍कर कारखना मौजूद हैं लेकिन आज हम छ.ग. के सभी शक्‍कर कारखनों के बारे में जानेंगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्‍वपूर्ण हैं –
छ.ग. में 4 नामी एवं प्रसिद्ध शक्‍कर कारखानें हैं जो निम्‍नानुसारहैं –


Sugar Mill in Chhattisgarh छत्‍तीसगढ़ के शक्‍कर कारखाने)


01.Sardar Wallabh Bhai Patel Sugar Mill (सरदार वल्‍लभ भाई पटेल शक्‍कर कारखाना)- यह शक्‍कर कारखाना सन् 2016 में कवर्धा जिले में स्‍थापित किया गया था ।
⦁ स्‍थापना-2016
⦁ स्‍थान -ग्राम बिसेसर पंडरिया जिला -कवर्धा
⦁ 14 मेगावाट बिजली का भी उत्‍पादन किया जाता है ।

02.Maa Mahamaya Sugar Mill (Karta, Surajpur)- (मां महामाया शक्‍कर कारखना)
⦁ स्‍थापना -2007
⦁ स्‍थान – केरता जिला सूरजपुर

03. Bhoramdeo Sugar Mill (Factory)(भोरमदेव शक्‍कर कारखाना)-
⦁ स्‍थापना -2002-03
⦁ स्‍थान -ग्राम राम्‍हेपुर जिला -कवर्धा
⦁ विदित हो कि यह छ.ग. का पहला शक्‍कर कारखाना है इसमें 6 मेगावाट तक की बिजली भी उत्‍पादन किया जाता है ।

04. Maa Danteshawari Sugar Mill (Factory)मां दंतेश्‍वरी शक्‍कर कारखाना –
⦁ स्‍थापना -2009
⦁ स्‍थान -करकाभाट जिला-बालोद

उपरोक्‍त (Sugar Mill in Chhattisgarh) शक्‍कर कारखानों के अलावा 2 और शक्‍कर कारखाना बनाये जाने का प्रस्‍ताव पारित हुआ है जो कि कुछ सालो में शुरू हो जायेंगे ।

  1. बरमकेला, रायगढ़
  2. अभनपुर, रायपुर

उपरोक्‍त 2 प्रस्‍तावित कारखाने कार्य में आने के बाद छ.ग. में कुल 06 शक्‍कर कारखानें हो जायेंगे ।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *