Raipur Court Recruitment 2023-जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर अंतर्गत तृतीय श्रेणी स्टेनोग्राफर /सहायक ग्रेड -3 के रिक्त 66 पदों में सीधी भर्ती के लिये भारत / छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ ने दिनांक 31.07.2023 सायं 5 बजे तक निधारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया है ।
जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी इस विज्ञापन Raipur Court Recruitment 2023 में आवेदन करने लिये जो भी उम्मीद्वार योग्य व आवश्क पात्रता रखते हों वे जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ में दिनांक 31.07.2023 तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के द्वारा अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
Raipur Court Recruitment 2023 Brief Information
ऐसे सभी युवा जो नौकरी की तलाश में हैं उनके लिये यह बहुत ही सुनहरा अवसर है जो जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर छत्तीसगढ़ में जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर अंतर्गत तृतीय श्रेणी स्टेनोग्राफर / सहायक ग्रेड -3 के रूप में नौकरी करना चाहते हैं अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं ।
इसलिये आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे https://districts.ecourts.gov.in/ में जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके अपना आवेदन सावधानी पूर्वक भरें । आवेदन के लिये आवश्यक दस्तावेज के बारें में नीचे विस्तार पूर्वक लेख लिखा गया है कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करना सुनिश्चित करें । तालिका में सभी अवश्यक जानकारी दिया जा रहा है ।
Raipur Court Recruitment 2023 Brief Information
विभाग का नाम | जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर, छत्तीसगढ़ |
पदों के नाम | सहायक ग्रेड-3 एवं स्टेनोग्राफर (हिंदी) |
कुल पद | 66 |
विज्ञापन जारी होने की तिथि | 23/06/2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31/07/2023 |
विभागीय वेबसाईट | https://districts.ecourts.gov.in/ |
ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाईन टेलीग्राम ग्रुप |
इन्हें भी देखें –
- Free WonderShare Filmora 2023 Download – Best Video Editing Software for PC
- AIIMS Patna Recruitment 2023 : Senior Nursing Officer and Tutor Post- Apply For 147 Post
- CSPDCL AE Exam Syllabus 2023 – CSEB Assistant Engineers Exam Pattern Download
- CSPDCL JE Syllabus 2023 – Download Pdf, CSEB Junior Engineer Vacancy Exam Syllabus
- WinCam 2023 Free Download -Best Video Recording with High Quality Software
Raipur Court Recruitment 2023 Vacancy Details
Raipur Court Recruitment 2023 में कुल 66 पद विज्ञापित किया गया है जो की परिवर्तनीय है अगर जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर, छत्तीसगढ़ को किसी स्थिति में और कर्मचारियों की जरूरत होती है तो वह पुन: पदों में वृद्धि या घटा सकती है । कुल 66 पदों का निम्नानुसार वर्गीकृत किया गया है –
पदों के नाम | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | अन्य पिछड़ा वर्ग | योग |
स्टेनोग्राफर (हिंदी) | 01 | 01 | 01 | 10 |
सहायक ग्रेड-3 | 05 | 06 | 06 | 36 |
योग | 06 | 07 | 07 | 46 |
Eligibility Criteria For Raipur Court Recruitment 2023
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास निम्न लिखित शैैैैैैैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए –
स्टेनोग्राफर (हिंदी)-
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उतीर्ण ।
- छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उतीर्ण ।
- डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) के साथ एमएसवर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
- अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहीए ।
सहायक ग्रेड 3 –
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्गो के लिये 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उतीर्ण ।
- डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) के साथ एमएसवर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
- अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहीए ।
Pay Scale in Raipur Court Recruitment 2023
स्टेनोग्राफर (हिंदी) –
- छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मैट्रिक्स लेवल-7 वेतनमान 28700-91300 प्रतिमाह ।
सहायक ग्रेड -3
- छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मैट्रिक्स लेवल-4 वेतनमान 19500-62000 प्रतिमाह ।
Important Dates for Raipur Court Recruitment 2023
विज्ञापन के साथ साथ कुछ महत्वपूर्ण तिथियों के बारें में जानकारी साझा की है जो निम्नानुसार हैं परंतु किसी – किसी स्थिति में तिथियों में बदलाव किया जा सकता है इसलिये आवेदकों से निवदन है कि वे नियमित अधिकारिक वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।
- विज्ञापन जारी होने की तिथि – 23/06/ 2023
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23/06/2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31/07/2023
Fee Structure
- अनुसूचित जनजाति – 00
- अनुसूचित जाति – 00
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 00
- अनारक्षित वर्ग – 00
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्यम से जो भी आपके पास उपलब्ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।
Age Limit For Raipur Court Recruitment 2023
उपरोक्त पदों में आवेदकों के लिये आयु सीमा के निर्धारण निम्नानुसार किया गया है –
- न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- अधिकतम आयु – 35 वर्ष
- आयु की गणना 01.01.2023 के अनुसार की जायेगी ।
- शासन के द्वारा दी जाने वाली आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है ।
Required Documents
Raipur Court Recruitment 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक कृपया ध्यान दें आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन करते समय जो दस्तावेज जरूरी है वे उपलब्ध रहें ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी न हाे । आवेदन करते समय आवेदक अपने पास निम्न दस्तावेजों को अपने पास रखें –
- आधार कार्ड
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
How to Apply
उपरोक्त पदों में केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है । अन्य कोई भी माध्यम स्वीकार नहीं किया जायेगा । आवेदकाें को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर (छ.ग.) के पते में आवेदन भेजें ।
महत्वपूर्ण लिंक्स Raipur Court Recruitment 2023
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.
Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.