Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023 – कार्यालय जिला पंजीयक कबीरधाम छ0ग0 ने विभाग में रिक्त पदों में भर्ती के लिये 24/07/2023 को विभागीय विज्ञापन जारी किया है । Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023 में जारी इस विज्ञापन में भृत्य / चपरासी के रिक्त पदों में भर्ती किया जायेगा ।
इस विज्ञापन Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023 के तहत 24/07/2023 को जारी किया गया है जिसमें 24/07/2023 से 25/08/2023 तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा । Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क संबंधी सभी जानाकरी इसी पेज में नीचे दिया गया है ।
आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद ही आवेदन करें विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है । आवेदन करने के पूर्व यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास उपरोक्त पदों में आवेदन करने संंबंधी सभी योग्यता मौजूद हों ।
Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023 Highlights
विभाग का नाम | कार्यालय जिला पंजीयक जिला कबीरधाम |
पदों के नाम | भृत्य / चपरासी |
कुल पद | 01 पद |
विज्ञापन क्रमांक | क्रमांक/599/जि.पं./स्था.भर्ती / 2023 |
आवेदन की तिथि | 24/07/2023 से 25/08/2023 तक |
विभागीय विज्ञापन | https://kawardha.gov.in/in/ |
इन्हें भी देखें –
- SBI Recruitment 2025, SBI CBO Online Form: एसबीआई में 2964 पदों में भर्तीJoin WhatsApp Join Now Telegram Join Now Join WhatsApp Group Join Now SBI Recruitment 2025– State Bank of India के द्वारा 2964 रिक्त पदों में भर्ती… Read more: SBI Recruitment 2025, SBI CBO Online Form: एसबीआई में 2964 पदों में भर्ती
- CG Fire Department Recruitment 2025: छ.ग. अग्निशमन विभाग 295 पदों में भर्तीJoin WhatsApp Join Now Telegram Join Now Join WhatsApp Group Join Now CG Fire Department Recruitment 2025 – छ.ग. अग्निशमन विभाग के द्वारा 295 रिक्त पदों… Read more: CG Fire Department Recruitment 2025: छ.ग. अग्निशमन विभाग 295 पदों में भर्ती
- Cg Vyapam Sub Engineer Recruitment 2025:Join WhatsApp Join Now Telegram Join Now Join WhatsApp Group Join Now Cg Vyapam Sub Engineer Recruitment 2025– जल संसाधन विभाग के द्वारा 121 रिक्त पदों… Read more: Cg Vyapam Sub Engineer Recruitment 2025:
- CG Vyapam Lab Attendant Recruitment 2025: व्यापम में 430 लैब अटेंडेंट भर्तीJoin WhatsApp Join Now Telegram Join Now Join WhatsApp Group Join Now CG Vyapam Lab Attendant Recruitment 2025– छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा 430 रिक्त… Read more: CG Vyapam Lab Attendant Recruitment 2025: व्यापम में 430 लैब अटेंडेंट भर्ती
- CG Vyapam Abkari Vibhag Bharti 2025: छ.ग. आबकारी विभाग में 200 पदों में भर्तीJoin WhatsApp Join Now Telegram Join Now Join WhatsApp Group Join Now CG Vyapam Abkari Vibhag Bharti 2025: छ.ग. आबकारी विभाग के द्वारा 200 रिक्त पदों… Read more: CG Vyapam Abkari Vibhag Bharti 2025: छ.ग. आबकारी विभाग में 200 पदों में भर्ती
Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023 Vacancy Details
Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023 में विज्ञापित पदों को विभाग ने वर्गवार वर्गीकृत किया है जो निम्नानुसार है बता दें कि पदों की संख्या परिवर्तनीय है अर्थात् विभाग के पास ये अधिकार है कि किसी भी समय पदों की संख्या को बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।
पद का ना | अना. | अजा. | अजजा. | अपिव | योग |
भृत्य (चपरासी) | – | – | 1 | – | 01 |
Educational Qualification For Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023
उपरोक्त पदों में अआवेदन करने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से कक्षा 5 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।
Pay Scale / Salary For Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023
भृत्य / चपरासी के पदों में चयनित होने के लिेय आवेदकों को निम्नानुसार वेतनमान प्रतिमाह प्रदान किया जावेगा –
पद का नाम | वेतनमान / पे स्केल |
भृत्य / चपरासी | 15600-49400 रू. लेवल-01 |
Age Limit For Kawardha Chhattisgarh Recruitment 2023
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु का निर्धारण निम्नानुसार किया गया है –
- आवेदन करने की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
- आवेदकों से अनुरोध है कि शासन के द्वारा आयु सीमा में दी जाने वाली छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें, विज्ञापन का Pdf लिंक नीचे दिया गया है ।
Application / Exam Fee in Kawardha Jobs Recruitment 2023
Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023 में आवेदन करने हेतु आवेदकों को निम्नानुसार शुल्क का भुगतान करना होगा जो निम्नानुसार है –
वर्ग का नाम | आवेदन शुल्क |
अनारक्षित | /- |
अनुसूचित जाति | /- |
अनुसूचित जनजाति | /- |
अन्य पिछड़ा वर्ग | /- |
How to Apply in Kawardha Chhattisgarh Jobs 2023
Kawaedha Chhattisgarh Recruitment 2023 के विज्ञापित पदों में 25/08/2023 से पहले कार्यालय जिला पंजीयक कबीरधाम छ0ग0 के पते पर निर्धारित प्रारूप में भरकर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा । बता दें कि आवेदन का अन्य कोई भी माध्यम स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
Selection Process
- उपरोक्त पदों में न्यूनतम अर्हताधारी आवेदकों का चयन कक्षा 5 वीं में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी ।
- इन पदों में चयन के लिये 1:6 की संख्या में आवेदकों को दस्तावेज सत्यापन के लिये आमंत्रित किया जावेगा ।
आवेश्यक दस्तावेज
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।
- आधार कार्ड
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
महत्वपूर्ण लिंक
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
FaQ’s
Kawardha Chhattisgarh में कितने पदों में भर्ती होनी है ?
Ans – कुल 1 पद में भर्ती होनी है ।
कवर्धा के भृत्य के पदों में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है ?
Ans – 25 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं
कवर्धा चपरासी भर्ती में वेतनमान कितना है ?
Ans – 15600-49400
कवर्धा जिला भृत्य भर्ती में कौन कौन आवेदन कर सकते हैं ?
Ans – इस भर्ती में छत्तीसग़ के सभी उम्मीद्वार आवेदन कर सकते हैं जो 5 वीं की परीक्षा उतीर्ण कर चुके हैं ।
Note-
In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.
To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.