CSPDCL Data Entry Operator DEO Recruitment Online Form 2021:बिजली विभाग डाटा ऐंट्री ऑपरेटर भर्ती 2021, अंतिम तिथि 28 अक्‍टूबर 2021

CSPDCL Data Entry Operator DEO Recruitment Online Form 2021छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पद पर ऑनलाइन भर्ती आमंत्रित किया गया है जो भी आवेदक इन पदों में आवेदन करने संबंधी सभी योग्‍यता रखते हों और आवेदन करने के इच्‍छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड

CSPDCL Data Entry Operator DEO Recruitment Online Form 2021

विभाग का नाम छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी
पद का नामडाटा एंट्री ऑपरेटर
आवेदन की तिथि20/09/2021  से 28/10/ 2021 तक
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
कुल पदों की संख्या400

महत्वपूर्ण तिथियां (important dates)

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि:  22/09/2021
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 29/09/2021
  • अंतिम तिथि: 28/10/2021
  • आवेदन शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 28/10/2021

रिक्त पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यता

  • ट्रांसमिशन कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों का विवरण
क्र.पदनामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग
1.डाटा‌ एंट्री ऑपरेटर24060812
  • जगदलपुर क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों का विवरण
क्र.पदनामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग
1.डाटा एंट्री ऑपरेटर11024609
  • अंबिकापुर क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों का विवरण
क्र.पदनामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग
1.डाटा एंट्री ऑपरेटर12022406
  • रायपुर ,बिलासपुर ,रायगढ़ ,दुर्ग,राजनांदगांव ,क्षेत्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों का विवरण
क्र.पदनामअनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग
1.डाटा एंट्री ऑपरेटर124344732

शैक्षणिक योग्यताएं(educational qualification)-

  •    डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अनिवार्य।
  • कंप्यूटर में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र।
  • कंप्यूटर में अग्रेजीं एवं हिन्दी में 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति।
  • योग्‍यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करे।

आयु सीमा

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड  भर्ती CSPDCL Data Entry Operator DEO Recruitment Online Form 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01/02/2021 को न्यूनतम 18वर्ष एवं 40वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

वेतनमान:

  • उपरोक्‍त पद में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा-
  • 19800/-62600/- प्रतिमाहI

आवेदन शुल्क

  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति-500/-
  • सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग-700/-
  • 3. आवेदन शुल्‍क का भुगतान अनलाइन माध्‍यम /ऑफलाईन माध्‍यम से किया जा सकता है डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या चालान /डी.डी के माध्‍यम से किया जा सकता है ।

आवेदन कैसे करें (how to apply)-

छत्तीसगढ़ पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड CSPDCL Data Entry Operator DEO Recruitment Online Form 2021 में केवल आनलाइन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जा सकता । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationsClick Here
Official WebsiteClick Here
Know AboutClick Here

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

Share Post

Leave a Comment