CMHO Kondagaon Manifold Technician Recruitment 2021– मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव (Chief Medical and Health Officer, Kondagaon) में Manifold Technician (Gas Steward) के विभिन्न पदों में भर्ती के लिये योग्य एवं इच्छुक उम्मीद्वारों से आवेदन आमंत्रित किया है । ऐसे सभी उम्मीद्वारों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार पदों में आवेदन करें ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोंडागांव

CMHO Kondagaon Manifold Technician Recruitment 2021
Chief Medical and Health Officer, Kondagaon
विभाग का नाम | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोंडागांव |
पद का नाम | Manifold Technician (Gas Steward) |
कुल पद | 01 पद |
आवेदन की तिथि | 21-05-2021 से 04-06-2021 |
आवेदन का माध्यम | ऑफलाइन |
Important Dates-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 21 मई 2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 04 जून 2021
- अंतिम चयन सूची जारी होने की तिथि –
See This You Might Also Like-
- SBI Recruitment 2025, SBI CBO Online Form: एसबीआई में 2964 पदों में भर्ती
- CG Fire Department Recruitment 2025: छ.ग. अग्निशमन विभाग 295 पदों में भर्ती
- Cg Vyapam Sub Engineer Recruitment 2025:
- CG Vyapam Lab Attendant Recruitment 2025: व्यापम में 430 लैब अटेंडेंट भर्ती
- CG Vyapam Abkari Vibhag Bharti 2025: छ.ग. आबकारी विभाग में 200 पदों में भर्ती
Educational Qualification-
क्र. | पद का नाम | कुल पद | शैक्षणिक योग्यता |
०१ | Manifold Technician (Gas Steward) | 01 | किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 विज्ञान विषय के साथ एवं २०० बेड सरकारी अस्पताल में मेडिकल गैस पाइपलाइन में न्यूनतम 7 वर्षों का अनुभव |
शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
वर्गवार पदों की जानकारी-
पद का नाम | ईकाई | अ.जा. | अ.ज.जा. | अ.पि.व. | अना. | कुल |
Manifold Technician | DMF | 0 | 0 | 0 | 01 | 01 |
आयु सीमा-
CMHO Kondagaon Manifold Technician Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 01 जनवरी 2021 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिए । इस आयु सीमा में सभी प्रकार के छूट सम्मिलित हैं ।
वेतनामन –
CMHO Kondagaon Manifold Technician Recruitment में चयनित होने वाले उम्मीद्वारों का प्रतिमाह एकमुश्त वेतन 20,900/- प्रदान किया जाएगा । Know More Information See Official Notifications.
नौकरियों के बारें में जानने के लिये हमारे व्हाट्सअप ग्रुप एवं टेलीग्राम से जुडें
आवेदन शुल्क-
वर्ग | शुल्क |
निशक्त जन /अनु.ज.जा./अनु.जा./महिला | 0 |
आ.बी.सी | 0 |
अनारक्षित | 0 |
- आवेदन शूल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें-
CMHO Kondagaon Manifold Technician Recruitment 2021 केउपरोक्त पदों में आफलाइन माध्यम से पूर्ण भरे हुए आवेदन के प्रारूप में रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट/कुरियर के द्वारा आवेदन किया जा सकता है अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया
आवश्यक दस्तावेज-
- आवेदन फार्म
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- अन्य प्रमाण पत्र
Important Links
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।
Keshav lal kashyap bade kaner
Kondagaon mo. No.
9302090524
Berojgar ke pass computer Kiya abhimanjhe Naukari Ki Talash Ha