CGPSC ADPO Recruitment Online Form 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 67 पदों में भर्ती

CGPSC ADPO Recruitment Online Form 2021:  CGPSC ADPO Recruitment 2021 के अंतर्गत छ.ग. राज्‍य के गृह विभाग में 67 पदों में भर्ती के लिये विभाग ने आवेदन आमंत्रित किया है। सभी उम्‍मीद्वार जो उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन कर सकते हैं ।

CGPSC ADPO Recruitment में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारियां जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, वेतनमान एवं चयन प्रक्रिया के बारें में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं तथा संक्षिप्‍त जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे दी जा रही है  या www.psc.cg.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Chhattisgarh Naukari Alert  से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।

 Chhattisgarh public service commission

         छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग

CGPSC ADPO Recruitment Online Form 2021

विभाग का नामCGPSC
पद का नामसहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
कुल रिक्त पद67 पद
प्रकाशन की तिथि02/09/2021
आवेदन की प्रारंभिक तिथि08/09/2021से 07/10/2021
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन

महत्वपूर्ण तिथियां (important dates):

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि: 01/09/2021
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 08/09/2021
  • अंतिम तिथि: 07/10/2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 07/10/2021
  • त्रुटि सुधार : 08-10-2021 से 12-10-2021 तक

रिक्त पदों का विवरण

पद का नामअनारक्षितअनुसूचितजातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्गयोग
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी2507198 69
बैंकलाग10304008

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

CGPSC ADPO Recruitment Online Form 2021 में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान /बोर्ड /विश्‍वविद्यालय से विधि विषय के साथ स्‍नातक की डिग्री होना आवश्‍यक है । योग्‍यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है।

आयु सीमा( Age limit):

CGPSC ADPO Recruitment Online Form 2021 के किसी भी पद में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु01.01.2021 से 21 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहीए।आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

वेतनमान(Salary):

उपरोक्‍त पदों में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा-

38100-120400/-

आवेदन शुल्क (Application fees)

  • अनारक्षित : 400/-
  • अ.पि.व.: 300/-
  • अनु.जा./अनु.ज.जा.: 300/-
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान अनलाइन माध्‍यम /ऑफलाईन माध्‍यम से किया जा सकता है डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या चालान /डी.डी के माध्‍यम से किया जा सकता है ।

आवेदन कैसे करें( How to apply):

CGPSC ADPO Recruitment Online Form 2021 में केवल आनलाइन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जा सकता । आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Important Links

Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Know More Click Here

Note-आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *