उसैन बोल्‍ट का रिकार्ड वनरक्षक भर्ती छ.ग. में टूटा । Usain Bolt Record Broken in Chhattisgarh

Usain Bolt Record Broken in Chhattisgarh- दुनिया के सुपर फास्‍ट और सबसे तेज दौड़ने वाले एथलिट Usain Bolt ने अपने करियर में बहुत सारे रिकार्ड बनाकर लोगों के मन में बसने वाले उसैन बोट का का रिकार्ड छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा में आयोजित होने वाले वनरक्षक भर्ती के दौरान शारिरीक दक्षता परीक्षा में हुआ । दरअसल शारीरिक दक्षता परीक्षा में आये दो अभ्‍यर्थियों ने तोड़ दिया । हालांकि यह पूरी सच नहीं है आइये जानते हैं कि क्‍या है पूरा मामला कैसे टूटा Usain Bolt का World Record.

Usain Bolt Record Broken in Chhattisgarh

कैसे टूटा उसैन बोल्‍ट का रिकार्ड –

छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा से आयी खबर के अनुसार महान एथलिट उसैन बोल्‍ट (Usain Bolt) का रिकार्ड टूट गया है हालांकि खबर पूरी तरह सच नहीं है इसके पीछे एक बड़ी गलती होने का अंदेशा छुपा है । छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा में आयोजित होने वाले वनरक्षक भर्ती में शारीरिक परीक्षा में आये अभ्‍यर्थी ने रिकार्ड तोड़ा है । दरअसल वनरक्षक के शारीरिक दक्षता परीक्षा में 200 मीटर दौड़ के दौरान से सब घटना घटी है ।

2 बार रिकार्ड टूटा है – 

दरअसल इस दौड़ में 2 अभ्‍यर्थियों ने तोड़ा यह तब पता चला जब शारीरिक परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये भी यह पता चला कि 200 मीटर के दौड़ में एक अभ्‍यर्थी ने 14.7 सेकंड में पूरा किया और अभ्‍यर्थी ने 19.19 सेकंड में पूरा किया । ऐसे कारनामा को देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसकना किसी मिस्‍ट्री से कम नहीं है । बता दें कि यह शारीरिक दक्षता परीक्षा पिछले माह 29 मई को कवर्धा में आयोजित की गयी थी ।

   पूरा सच क्‍या है – 

दरअसल यह कम्‍प्‍यूटर की तकनीकी खराबी के चलते ये जानकारी और परीणाम की गलत एंट्री के वजह से हुआ है अनरक्षक भर्ती के नोडल अधिकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के चलते कम्‍प्‍यूटर ने समय को गलत एंट्री किया है । चूंकि पूरे भर्ती प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा की विडियो रिकार्डिंग भी हो रही थी जिससे सही परीणा का पता चलेगा उसके बाद विभाग परीक्षा के नतीजे को जारी किया जायेगा ।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *