Computer कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Computer) Computer Kitne Prakar Ke Hote Hain

Types of Computer कम्‍प्‍यूटर के कितने प्रकार होते हैं – सामान्‍य भाषा में अगर हम कम्‍प्‍यूटर को परिभाषित करना चाहें तो Computer एक प्रकार का Electronic मशीन या उपकरण है जो कि उपयोगकर्ता के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करके हमारे सामने उसका जवाब मॉनीटर में दिखा देता है जो कि शत प्रतिशत शुद्ध होता है । अगर उपयोगकर्ता के द्वारा ही गलत निर्देश दिया गया है तो कम्‍प्‍यूटर उसे प्रोसेस ही नहीं करेगा और Error मेसेज देगा ।

” Computer एक ऐसा मशीन है जो कि उपयोगकर्ता के द्वारा दिये गये Input या निर्देशों को सही तौर पर प्रोसेस कने के बाद Output उपकरण मानीटर या प्रिंटर जैसे उपकरणों में परीणाम को दर्शाने का कार्य करता है । इसे हम नीचे के चित्र के माध्‍यम से अच्‍छे से समझ सकते हैं ”।

Types of Computer

Types of Computer कम्‍प्‍यूटर के कितने प्रकार होते हैं-

जैसा कि आप सबको पता है की आज कंप्यूटर का युग है और इस युग में हर एक इंसान हमेशा किसी न किसी तरह कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है. हम अपने आसपास या चारों तरफ कई प्रकार के कंप्यूटर देखते है जिनमें लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्टफोन, टेबलेट, इत्यादि. लेकिन ये सारे के सारे हमारी कुछ ही आवश्‍यकताओं का पूरा करने में सक्षम होते हैं । क्या आपने कभी सोचा है कि बड़े -बड़े डेटाबेस मैनेजमेंट, ऑटोमेशन, इंजीनियरिंग , अंतरिक्ष के दुनिया में श इंजीनियरिंग के दुनिया में किस प्रकार के और कितन क्षमता वाले कम्‍प्‍यूटर का उपयोग किया जाता होंगा । यही सारे सवालों के जवाब आज के इस लेख Types of Computer कम्‍प्‍यूटर के कितने प्रकार होते हैं के लेख में जानेंगे।

आपको पता होना चाहीए कि केवल एक प्रकार का कम्‍प्‍यूटर सारे कामों को करने में सक्षम नहीं होता हरेक प्रकार के कामों को करने के लिये अलग अलग प्रकार के कम्‍प्यूटरों का उपयोग किया जाता है ।
जैसे कि आपको पता होगा कि कम्‍प्‍यूटर अपने से कुछ नहीं करता है कम्‍प्‍यूटर को कार्य करने और डाटा को सूचना मे परिवर्तित करने के लिये निर्देशों की आवश्‍यकता है तब कम्‍प्‍यूटर हमें उस डाटा को प्रोसेस करने के बाद आउटपुट उपकरण में हमारे सामने लाकर देता है ।

यही वजह है कि अलग अलग प्रकार के कार्यों को करने के लिये अलग- अलग कम्‍प्‍यूटरों का विकाय या निर्माण किया गया है । आईये अब जानते हैं कि आखिरकार कम्‍प्‍यूटर के कितने प्रकार हैं और उनके कार्य क्‍या-क्‍या हैं –

 

How Many Types of Computer? कम्‍प्‍यूटर कितने प्रकार होते हैं –

कम्‍प्‍यूटर के प्रकारों को समझने के लिये और जानने के लिये हमें पता होना चाहीए कि कम्‍प्‍यूटरों को उनके कार्यप्रणाली और उद्देश्‍यों एवं कार्यक्षतमा के आधार पर कुल तीन भागों में बांटा गया है यानि कि कम्‍प्‍यूटर के 3 प्रकार होते हैं वे निम्‍नानुसार हैं-

⦁ कार्यप्रणाली के आधार पर कम्‍प्‍यूटर के प्रकार
⦁ उद्देश्‍य के आधार पर कम्‍प्‍यूटर के प्रकार
⦁ आकार व कार्यक्षमता के आधार पर कम्‍प्‍यूटर के प्रकार

कार्यप्रणाली के आधार पर कम्‍प्‍यूटर के प्रकार (Based in Work Process)-
कार्यप्रणाली के अंतर्गत हम कम्‍प्‍यूटर के प्रकारों को वगीकृत करना चाहें तो मुख्‍य रूप से तीन भागों में वर्गीकृत कर सकते हैं –
1. Analog Computer (एनालॉग कम्‍प्‍यूटर)
2. Digital Computer (डिजीटल कम्‍प्‍यूटर)
3. Hybrid Computer (हाइब्रिड कम्‍प्‍यूटर)

Analog Computer :-

जैसा कि नाम से ही प्रतित हो रहा है “Analog Computer” स्थिर चीजों की गणना नहीं कर पाती ये कम्‍प्‍यूटर लगातार बदलने वाली डाटा का एनालिसिस करता है जैसे कि द्रव, दाब, यांत्रिक गति, विद्युत की मात्रा तापमान (Temperature) आदि प्रकार के डाटा को प्रोसेस करने का कार्य करता है । उदाहरण के लिये अगर हमे किसी बाईक या कार की गति को मापना चाहें तो उसे केवल रफ्तार में देख सकते हैं लेकिन ये पता नहीं कर पायेंगे कि कितनी गति से दौड़ रहा है इसके लिये हमें Speedo Meter की आवश्‍यकता होगी जो कि हमें Analog Computer प्रदान करता है । चूंकि इस कम्‍प्‍यूटर में हम किसी भी डाटा को संग्रह करके नहीं रख सकते हैं । इस प्रकार के कम्‍प्‍यूटर की शुद्धता Digital Computer के शुद्धता से कम है।

Types of Computer

Digital Computer :-

Digital नाम से ही प्रतित होता है कि ये कम्‍प्‍यूटर “Digit” यानि कि अंको का प्रोसेस करने के कार्य करता है । अर्थात् ये कम्‍प्‍यूटर ऐसे कम्‍प्‍यूटर होते हैं जो अंको पर आधारित होते हैं ये कम्‍प्‍यूटर अंको के रूप में डाटा लेता है और आउटपुट को कई रूप में दे सकता है जैसे कि Digit, Graphics, Sound, Video आदि ।ये कम्‍प्‍यूटर 0 व 1 के फार्म में कार्य करते हैं । इन कम्‍प्‍यूटरों में बड़ी से बड़ी डाटा को स्‍टोर करके कई सालों तक रख सकते हैं और जरूरत होने पर उस डाटा को प्रोसेस कर सकते हैं । इस कम्‍प्‍यूटर से प्राप्‍त आउटपुट पूरी तरह सच और शुद्धता के साथ प्रदर्शित किया जाता है । साथ ही ये कम्‍प्‍यूटर “Mathematical and Logical” दोनो प्रकार के Calculation को साथ साथ करने में सक्षम होता है । इस कम्‍प्‍यूटर से प्राप्‍त परीणाम बहुत ही शुद्ध और विश्‍वसनीय होता है, संदेह का नाम भी नहीं होता है । इस कम्‍प्‍यूटर में त्रुटि होने का प्रतिशत बहुत कम होती है । उपयोग तथा अलग-अलग प्रकार के कार्यों और आकार के आधार पर Digital Computer के चार प्रकार के होते हैं जिनमें Micro Computer, Mini Computer, Mainframe Computer and Super Computer ये सारे Digital Computer के प्रकार हैं । जो आज के दिन में बहुत उपयोग में लाये जा रहे हैं ।

Types of Computer

Hybrid Computer :- 

इस प्रकार के कम्‍प्‍यूटर बहुत ही उन्‍नत प्रकार के कम्‍प्‍यूटर होते हैं जो कि Analog और Digital दोनों प्रकार के कार्य को करने में सक्षम होता है । अर्थात् ये कम्‍प्‍यूटर दोनों ही प्रकार के डाटा को एक साथ करने में बहुत ही तेज है । ये कम्‍प्‍यूटर किसी भी प्रकार के गलती करने की गुंजाइस नहीं करता है । ये कम्‍प्‍यूटर बहुत अधिक उपयोग में लाये जाते हैं चूंकि एक ही काम को करने के लिये 2 कम्‍प्‍यूटर का उपयोग नहीं कर सकते क्‍योंकि एक ही काम के लिये 2 कम्‍प्‍यूटर रखने से Cost अधिक पड़ेगी । लेकिन Hybrid Computer दोनों का काम एक ही कम्‍प्‍यूटर में हो जाता है ।

पेट्रोल पम्‍प और कार में लगे Speedo Meter से अंतर आसानी से लगा सकते हैं क्‍योंकि पेट्रोल पम्‍प में भी लगातार आंकडें बदलते रहते हैं और कार के मीटर में भी दोनों लगातारी बदलते रहते हैं । दोनों को ही Digital के रूप में हमारे सामने प्रदर्शित करते हैं । यही Digital Computer होता  है ।

Types of Computer

उद्देश्‍य के आधार पर कम्‍प्‍यूटर के प्रकार :- 

उद्देश्‍य के आधार पर कम्‍प्‍यूटर के दो प्रकार के होते हैं जो निम्‍नानुसार हैं आइये जानते हैं कि इन दो प्रकार के कम्‍प्‍यूटर क्‍या -क्‍या उपयोग हैं –

  1. General Purpose Computer
  2. Special Purpose Computer

General Purpose Computer 

सामान्‍य प्रकार या सामान्‍य उपयोग के लिये किया जाने वाला कम्‍प्‍यूटर जिन कम्‍प्‍यूटरों का उपयोग सामान्‍य कार्यों को करने के लिये किया जाता है ।इन कम्‍प्‍यूटरों में Home, Office, School और Collage इत्‍यादि कार्यों के लिये तथा हमारे प्रतिदिन के कार्यों के लिये किया जाने वाले कार्यों के लिये किया जाता है । इन कम्‍प्‍यूटरों में विशेष कार्य नहीं किये जा सकते हैं क्‍योंकि इन्‍हें सामान्‍य कार्यों के लिये ही बनाया गया है । ये कम्‍प्‍यूटर आम लोगों के बज्‍ट के अनुसार से ही बनाये जाते हैं जो कि आम लोगों के के उपयोग के लिये बनाये जाते हैं और उपयोग में लाये जाते हैं ।

Special Purpose Computer  

इन कम्‍प्‍यूटरों का उपयोग किसी भी एक कार्य के लिये बनाये जाते हैं क्‍योंकि इन कम्‍प्‍यूटरों को उन्‍हीं कार्यों के लिये बनाये जाते हैं जिन कार्यों को करना होता है । दूसरे कार्य इन कम्‍प्‍यूटरों को नहीं बनाये गये होते हैं । जैसे कि किसी ATM में उपयोग किया जाना हो तो अलग प्रकार के कम्‍प्‍यूटर होता है । साथ ही अगर हमें पेट्रोल पम्‍प में कम्‍प्‍यूटर लगाना हो तो अलग प्रकार के कम्‍प्‍यूटर का उपयोग किया जाता है । चूंकि इन कम्‍प्‍यूटरों के लिये हार्डवेयर और साफ्टवेयर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं । और किसी विशिष्‍ट कार्य के लिये ही उपयोग किया जाता है ।

आकार व कार्यक्षमता के आधार पर कम्‍प्‍यूटर के प्रकार  :-

आकार व कार्यक्षमता के आधार पर कुल 4 प्रकार के कम्‍प्‍यूटर आते हैं जो अपने-अपने जगह पर कार्य करते हैं और तेज और शुद्धता के लिये मशहूर हैं जो कि निम्‍नानुसार हैं –

  1. Micro Computer
  2. Mini Computer
  3. Mainframe Computer
  4. Super Computer

Micro Computer 

जिन कम्‍प्‍यूटरों का उपयोग हम अपने प्रतिदिन के कार्यों को करने के लिये उपयोग में लाते हैं वे सभी Micro Computer ही होते हैं जो कि हम सबके और कम कीमत और अपने कार्यों को करने के लिये उपयोग में लाते हैं । ये कम्‍प्‍यूटर भले ही कम दाम वाले हों लेकिन ये अपने कार्यों को करने के लिये सक्षम होते हैं । ये कम्‍प्‍यूटर आकार में बहुत छोटे होते हैं जो कि केवल एक ही उपयोगकर्ता के लिये विकास या बनाया जाता है । माइक्रो कम्‍प्‍यूटर में एक ही CPU होता है।  इन कम्‍प्‍यूटरों में एक समय में एक ही उपयोगकर्ता कार्य कर सकता है । इन कम्‍प्यूटरों में Desktop Computer, Laptop, Tablet तथा Smartphone आदि कम्‍प्‍यूटर Micro Computer के उदाहरण हैं ।

Types of Computer

Mini Computer 

ये कम्‍प्‍यूटर Micro Computer से ज्‍यादा शक्तिशाली होते हैं क्‍योंकि इन कम्प्‍प्‍यूटरों का बनाया गया ही ऐसा होता है । इन कम्‍प्‍यूटरों को छोटे-छोटे व्‍यावसायिक कार्यों को देखकर ही बनाया गया है । जिन कार्यों को माइक्रो कम्‍प्‍यूटर नहीं कर सकता उन्‍हीं के जगह में ही Mini Computers का उपयोग में लाये जाते हैं । साथ ही ऐसे कम्‍प्‍यूटर में ऐ से अधिक उपयोगकर्ता एक ही कम्प्‍यूटर में एक साथ कार्य कर सकते हैं । सामान्‍यत: ऐसे कम्‍प्‍यटरों को ऐसे जगहों पर उपयोग में लाया जाता है जहां बहुत सारे उपयोगकर्ता एक साथ कार्य करते हैं । जैसे कि छोटी बड़ी कम्‍पनी तथा रेल्‍वे, बैंक औेर ऐसे जगह जहां एक साथ कार्य बहुत लोग करते हों । ये सारे कार्य मिनि कम्‍प्‍यूटर होते हैं ।

Mainframe Computer  

ये कंप्यूटर अन्य सभी कंप्यूटरों से आकार में बहुत बड़ी तथा अधिक शक्तिशाली होते हैं। इस कंप्यूटर का उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहाँ कई अलग-अलग Location पर किये जा रहे कार्यों का निष्पादन करना हो तथा बड़ी मात्राओं में Calculations तथा Data Management करने की आवश्यकता हो। यह कंप्यूटर Network में कई अलग -अलग Location के हजारों Workstation पर किये जा रहे कार्यो को Same Time में तेज गति से Access करने की अनुमति देता है तथा उससे प्राप्त होनेवाली Data या Information को अपनी DBMS (Database Management System) में Store रख सकते है। इसकी Processing Speed बहुत ज्यादा होती है तथा इसकी Storage Capacity भी बहुत ज्यादा होती है। मेनफ़्रेम कंप्यूटर को बड़ी मात्राओं में डाटा का संस्करण तथा भण्डारण करना पड़ता है।
इस कंप्यूटर के उपयोग तथा क्षमता का अंदाजा हम ATM Transaction या Net Banking Transaction को देखकर लगा सकते है क्योंकि इसमें एक बार में Same Time पर कई एक Location में एक साथ पैसे का लेन-देन किया जा रहा होता है और इन सारी जगहों की लेन-देन का Calculation एवं Information Store किसी अलग एक Server Room में लगे कंप्यूटर के द्वारा किया जाता है और ऐसे सभी कंप्यूटर Mainframe Computerके प्रकार होते है।
IBM 4381, ICL 39 Series तथा CDS Cyber series ये सभी मेनफ़्रेम कंप्यूटर हैं।

Types of Computer

Super Computer

इस कंप्यूटर को महासंगणक भी कहते है क्‍योंकि ये कम्‍प्‍यूटर एक ही समय में लाखों कार्य को एक साथ करने में सक्षम होते हैं ये कंप्यूटर आकार में Mainframe के सामान ही होते है लेकिन इनकी क्षमता दुनिया की सभी कंप्यूटरों में से बहुत ही ज्यादा होती है। इस कंप्यूटर में हजारों Processor लगे होते है जो एक साथ मिलकर कार्य करते है। इसकी Processing Speed MIPS में नहीं बल्कि FLOPS (Floating Point Operations Per Second) में होती है ये एक सेकंड में अरबों कैलकुलेशन कर सकता है। ये कंप्यूटर Serial Processing के बजाय Perelal Processing पर किसी भी कार्य को पूरा करता है। Super Computer के द्वारा जटिल से जटिल Computational Operations को कुछ ही सेकंड में किया जा सकता है।

Types of Computer

Share Post

Leave a Comment