SSC MTS Multi Tasking Staff Exam 2021 Date Postponed – SSC MTS Exam 2021 स्‍थगित होने की सूचना

SSC MTS Multi Tasking Staff Exam 2021 Date Postponed – SSC (Staff Selection Commission) ने MTS (Multi Tasking Staff) के भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों में आवेदन करने के इच्‍छुक हैं और कार्य करना चाहते हैं तथा निर्धारित योग्‍यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व SSC MTS (Multi Tasking Staff) Recruitment 2021 में आनलाइन आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।


SSC MTS Multi Tasking Staff Exam 2021 Date Postponed

विभाग का नाम SSC (Staff Selection Commission)
पदों के नाम मल्‍टी टास्किंग स्‍टाफ
कुल पद विभिन्‍न पद
आवेदन की तिथि 5 फरवरी से 21 मार्च 2021
आवेदन का माध्‍यम आनलाइन

Educational Qualification-

  • SSC MTS Multi Tasking Staff Exam 2021 Date Postponed  में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान/बोर्ड से कम से कम 10 वीं उतीर्ण होना आवश्‍यक है
  • शैक्षणिक योग्‍यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Important Dates-

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि:02-02-202
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 23-03-2021
  • शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि: 23-03-2021
  • Tier-I परीक्षा तिथि: 01 से 20 जुलाई 2021(Postponed)
  • Tier-II परीक्षा तिथि: 21 नवम्‍बर 2021(Postponed)

Application Fee-

  • सामान्‍य /अपिव: 100/-
  • अनु;जा./अनु;ज;जा.: 00/-
  • सभी वर्ग के महिला अभ्‍यर्थी: शुल्‍क छूट
  • आवेदक आवेदन शुल्‍क का भुगतान Credit Card/ Debit Card/ Net Banking & Challan के द्वारा कर सकते हैं ।

Age Limit-

  • SSC MTS Multi Tasking Staff Exam 2021 Date Postponed  में आवेन करने के लिये आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विीाागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्‍य करें ।

Important Links

Registration I Apply I Notification

Official Website I Syllabus I Postponed Notice

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

 

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *