SSC Delhi Police Paper-I Admit Card download 2020: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पेपर- I एडमिट कार्ड 2020 परीक्षा के लिये कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने पेपर- I के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जो भी उम्मीद्वार इस परीक्षा के लिये आवेदन किये थे वे अपना प्रवेश पत्र इस पोस्ट में दी गयी क्षेत्र वार लिंक के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । और अपना परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
Chhattisgarh Naukari Alert से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।
SSC Delhi Police Paper-I Admit Card download 2020
SSC ने ssckkr.kar.nic.in, sscnr.net.in, sscner.org.in, sscsr.gov.in पर केकेआर, एनआर, एसआर, ईआर, एनडब्ल्यूआर, डब्ल्यूआर, सीआर और एमपीआर के लिए डीपी एडमिट कार्ड अपलोड किया है। जिसकी डाउनलोड लिंक नीचे दी जा रही है आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Latest Related Post:
- Mungeli Recruitment 2023 – जिला मुगेली में कुल 56 पदों में सीधीभर्ती, योग्यता 5/8/10/12 स्नातक
- CSPGCL Recruitment 2023 – CSPGCL Apprentice Vacancy Apply Now
- CG Police SI Exam Date 2023 – Cg Police Sub Inspector Admit Card Download Link Here
- CG TET E-Certificate Download 2023 Direct Link -छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र डाउनलोड
- MP TET Exam 2022 -Apply For MPHSTET Teacher Eligibility Test
जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन किया था उनकी परीक्षा पेपर एक के लिये या पार्ट एक के लिये परीक्षा 27 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है आवेदक आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा में उपस्थित हो सकते है!
SSC Delhi Police Region Wise Admit Card Download Links:
Region | Download Link | Regional Website Link |
SSC Central Region | Download Admit Card | http://www.ssc-cr.org/ |
SSC MP Region | Download Admit Card | http://www.sscmpr.org/ |
SSC Southern Region | Download Admit Card | http://www.sscsr.gov.in/ |
SSC Western Region | Download Admit Card | http://www.sscwr.net/ |
SSC Eastern Region | Download Admit Card | http://www.sscer.org/ |
SSC Northern Region | Download Admit Card | http://www.sscnr.net.in/ |
SSC KN Region | Download Admit Card | https://ssckkr.kar.nic.in/ |
SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा पैटर्न:
SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी जो कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी अर्थात कम्प्यूटर में ही परीक्षा देनी होगी।साथ ही इस परीक्षा में आब्जेक्टिव प्रकार के 100 प्रश्न होंगे।
विषय | प्रश्न संख्या | अंक | समय |
सामान्य बुध्दिमत्ता एवं समसामयिकी विषय | 50 | 50 | 90 मिनट |
तर्क शक्ति | 25 | 15 | |
संख्यात्मक योग्यता | 15 | 25 | |
कम्प्यूटर फंडामेंटलए एमएस एक्सेल,वर्ड, कम्यूनिकेशनए इंटरनेट, वेब ब्राउजर | 10 | 10 |
अंकन पध्दति:
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी। अर्थात हरेेक 4 गलत उत्तर पर एक अंक की कटौती होगी । इसलिये आवेदक ध्यान पूर्वक परीक्षा अटेम्प्ट करें ।
दावा आपत्ति:
परीक्षा के कुछ दिनों के बाद आयोग के द्वारा मॉडल आंसर जारी किया जाएगा जिन भी उम्मीद्वारों को उत्तरों में आपत्ति होगी वे 100/- शुल्क के साथ आनलाइन माध्यम से ही दावा आपत्ति के लिये आवेदन कर सकेंगे ।
दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात कर्मचारी चयन आयोग अपनी आफिसियल वेबसाईट में रिजल्ट घोषित करेगा ।
आवेदकों से निवेदन है कि वे समय समय पर www.Naukaribajar.in में विजिट करते रहें ताकि जरूरी अपडेट मिलती रहे ।
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।