SBI Junior Associate Recruitment Online Form 2021– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के अंतर्गत Junior Associate के कुल 5237 पदों में सीधी भर्ती के लिये योग्य एवं इच्छुक उम्मीद्वारों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है । ऐसे सभी उम्मीद्वारों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार पदों में आवेदन करें ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
SBI Junior Associate Recruitment Online Form 2021
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Name of Department | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
Name of Post | जूनियर एसोसिएट |
No of Post | 5237 पद |
Application Dates | 27-04-2021 to 17-05-2021 |
Apply Mode | Online Mode |
Join Telegram Group
Important Dates-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 27 अप्रैल 2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 मई 2021
- प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – जून 2021
- मुख्य परीक्षा की तिथि – 31 जुलाई 2021
- परीणाम जारी होने की तिथि –उपलब्ध होने के बाद अपडेट की जाएगी
SBI Junior Associate Recruitment Online Form 2021
See This You Might Also Like-
- Mungeli Recruitment 2023 – जिला मुगेली में कुल 56 पदों में सीधीभर्ती, योग्यता 5/8/10/12 स्नातक
- CSPGCL Recruitment 2023 – CSPGCL Apprentice Vacancy Apply Now
- CG Police SI Exam Date 2023 – Cg Police Sub Inspector Admit Card Download Link Here
- CG TET E-Certificate Download 2023 Direct Link -छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र डाउनलोड
- MP TET Exam 2022 -Apply For MPHSTET Teacher Eligibility Test
Educational Qualification-
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता | कुल पद संख्या |
जूनियर एसोसिएट | इस विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है । | 5237 पद |
वर्गवार पदों की जानकारी-
पद का नाम | सामान्य | अपिव | ईडब्ल्यूएस | अ.जा. | अ.ज.जा. | कुल पद |
Junior Associate | 2151 | 1195 | 488 | 726 | 440 | 5000 & Backlogs |
Vacancy Details or Pay Scale-
उपरोक्त पदों में चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतन भत्ते प्रदान किये जाए्ंगे –
Rs.17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550- 1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920. The starting Basic Pay is Rs.19900/- (Rs.17900/- plus two advance increments admissible to graduates)
Age Limit:
SBI Junior Associate Recruitment Online Form 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु में 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए । शासन के द्वारा लागू आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
Application Fee-
- अनारक्षित वर्ग -750/-
- अपिव-750/-
- अनुसूचित जनजाति -00/-
- अनुसूचित जाति-00/-
- आवेदन शूल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें-
उपरोक्त पदों में केवल आनलाइन मोड के द्वारा आवेदन किया जा सकता है अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन करें ।
परीक्षा सेलेबस-
प्रारंभिक परीक्षा-
विषय | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक | समय |
English Language | 30 | 30 | 20 Min. |
Numerical Ability | 35 | 35 | 20 Min. |
Reasoning Ability | 35 | 35 | 20 Min. |
Total | 100 | 100 | 1 Hour |
मुख्य परीक्षा –
विषय | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक | समय |
General /Financial awareness | 50 | 50 | 35 Min. |
General English | 40 | 40 | 35 Min. |
Quantitative aptitude | 50 | 50 | 35 Min. |
Reasoning Ability & Computer Aptitude | 50 | 60 | 35 Min. |
Total | 190 | 200 | 02 Hr. 40 Min. |
Important Links
विभागीय विज्ञापन । आनलाईन फॉर्म
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।