PM Awas Yojna List 2023-24 । प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्‍ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें । नया लिस्‍ट जारी

PM Awas Yojna List 2023-24 : प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारम्‍भ 25 जून 2015 में तत्‍कालिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था इस योजना के तहत झुग्‍गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को पक्‍का मकान मुहैय्या कराना है । आज के इस लेख में हम PM Awas Yojna के बारें में बात करेंगे साथ ही PM Awas Yojna List 2023 -24 में जारी नयी लिस्‍ट के बारें में PM Awas Yojna List Pdf के बारे में भी बात करेंगे ।

आप इस साल के PM Awas Yojna List को अपने मोबाईल से ही कैसे डाउनलोड कर सकते हैं । PM Awas Yojna List 2023 के बारे में जानने से पहले PM Awas Yojna के बारें में जानना भी आवश्‍यक है कि पीएम आवास योजना क्‍या है ? प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्‍य क्‍या है और कितने परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाना है । आईये पीएम आवास योजना के मुख्‍य बिंदुओं पर चर्चा करते हैं।

PM Awas Yojna Kya Hai (पीएम आवास योजना क्‍या है ?)


पीएम आवास योजना (प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY) भारत सरकार द्वारा संचालित एक लाभकारी योजना है । जिसके तहत भारत भर के सभी राज्‍यों के ग्रामीण तथा नगरों में निवास करने वाले गरीब व कमजोर तबके के परिवारों को भारत सरकार के द्वारा पक्‍के घर प्रदान करने वाला योजना है । पीएम आवास योजना के तहत भारत के सभी राज्‍य के लोगों को जिनके पास पक्‍के मकान नहीं हैं तथा जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ लेने के सारे शर्तों को पूरा करते हों । उन्‍हे घर प्रदान करना है ।


भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे हितकारी PM Awas Yojna को दो भागों में बांटा गया है जिसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना । ग्रामीण पीएम आवास योजना के तहत ग्रामों में निवास करने वाले परिवारों का चिन्हित करके पक्‍के मकान प्रदान किये जा रहे हैं तथा शहरी पीएम आवास योजना के तहत शहरी इलाकों में निवासरत परिवारों को पक्‍के मकान प्रदान किये जा रहे हैं ।


PM Awas Yojna का उद्देश्‍य क्‍या है ?


केंद्र सरकार के द्वारा संचालित इस योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को भारत के तत्‍कालिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था । इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य ऐसे परिवारों को घर उपलब्ध करवाना है जिनके पास रहने के लिये पक्‍के मकान नहीं हैं और जो आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब हैं । इस योजना का उद्देश्‍य 2022 तक ऐसे सभी हितग्राहियों को मकान उपलब्‍ध कराना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं । इसके तहत 20 लाख पक्‍के मकान बनवाने का लक्ष्‍य रखा गया है जिसमें से 18 लाख ग्रामीण इलाकों में तथा 2 लाख शहरी इलाकों में बनाने का निर्णय शासन के द्वारा बनाये जाने का उद्देश्‍य है ।

  • इन 20 लाख घरों को बनाने के लिये सरकार ने 3 चरणों में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा है इन तीन चरणों में पक्‍के मकान बनकर तैयार हो जायेगे ।
  • पहला चरण – अप्रैल 2015 से मार्च 2017
  • दूसरा चरण – अप्रैल 2017 से मार्च 2019
  • तीसरा चरण – अप्रैल 2019 से मार्च 2022 (संभावित)

PM Awas Yojna की विशेषताएं –
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे हितग्राही के खाते में स्‍थानांतरण किया जायेगा जिससे कि हितग्राही को PM Awas Yojna के तहत मिलने वाली सम्‍पूर्ण लाभ प्राप्‍त होगा ।
  • PM Awas Yojna में लगने वाले लागत को केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार दोनों मिलकर खर्च करेंगें अलग -अलग इलाकों में इनके हिस्‍सेदारी व जिम्‍मेदारी को अलग- अलग प्रतिशत में बांटकर खर्च करते हैं जिसमें मैदानी क्षेत्रों में शेयर का प्रतिशत 60:40 है ।
  • ज्ञात हो ह‍ि प्रधानमंत्री आवास योजना को 2015 से पहले इंदिरा आवास योजना के नाम से जाना जाता था जिसे बाद में बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम दे दिया गया ।
  • इस योजना के तहत अगर हितग्राही लोन लेना चाहे तो वह भी 70000 तक बिना किसी ब्‍याज के लोन से सकता है लेकिन शहरी इलाकों में इस राशि को 70000 से अधिक लेने का प्रावधान किया गया है जिसमें थोड़ा बहुत ब्‍याज की राशि अदा करनी होगी । लोन से लिये गये राशि को आसान किस्‍तों में सरकार को वापस करनी होगी ।
  • इस योजना से लाखों परिवारों का पक्‍का मकान उपलब्‍ध होगा जिससे भारत का चेहरा और नक्‍शा के साथ-साथ भारत को विश्‍व में एक बड़ा मुकाम प्राप्‍त होगा ।
  • इस योजना से भारत के आर्थिक व्‍यवस्‍था को मजबूती मिलेगी साथ ही कुछ हद तक बेराजगारी के समस्‍या में भी काबू पाने में आसानी होगा ।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिये पात्रता –
  • PM Awas Yojna का लाभ लेने के लिये हितग्रहियों को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है जिसे सरकार द्वारा तय किया गया है –
  • इस योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही का उम्र 70 वर्ष से कमा होना आवश्‍यक है ।
  • हितग्राही के परिवार में किसी के पास भी किसी प्रकार का प्रापर्टी / फ्लैट आदि नहीं होना चाहिए अगर इनमें से कुछ भी हितग्राही के किसी भी परिवार के पास हो तो हितग्राही को अपात्र माना जावेगा ।
  • PM Awas Yojna का लाभी लेने के लिये महिला के पास घर का मलिकाना हक होना चाहीए या फिर उस घर में एक बालिग महिला न हो अर्थात् उस घर में पुरूष सदस्‍य ही रहते हों ।
  • हितग्राही शासन के द्वारा चलाये जा रहे किसी भी सरकारी योजना का लाभ न ले रहा हो।
  • हितग्राही के पास पहले से मौजूद किसी भी प्रकार का पक्‍का मकान नहीं होना चाहीए तभी आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे ।
  • पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही का सम्‍पूर्ण कमाई से सलाना आय 3,00,000/- रूपये से अधिक न हों
PM Awas Yojna लिये लगने वाले दस्‍तावेजों की सूची-
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का सम्‍पूर्ण लाभ लेने के लिये हितग्राही के पास नीचे दिये गये दस्‍तावेज होने ही होने हैं –
  • हितग्राही का आधार कार्ड
  • आय निर्धारण के लिये सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र ।
  • निवास के प्रमाण
  • 1 नग फोटो
  • स्‍वयं के बैंक खाते का पासबुक
  • राशन कार्ड
PM Awas Yojna List 2023-24 कैसे देखें –

प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2023-24 में अपना नाम देखने के लिये आपको कुछ आसान से चरणों को अनुपालन करना होगा हम नीचे विस्‍तार से बात रहे हैं आपको इन चरणों के हिसाब से ही अपना नाम देखना है ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की सूची देखने के तरीके को बता रहे हैं –

यहां से चेक करें प्रधानमंत्री आवास योजना नयी लिस्‍ट 2023

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अधिकारिक वेबसाईट PM Awas Yojna List 2023-24 में जाना होगा !
  • यहां आने के बाद आपको प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के वेबसाईट का होमपेज दिखायाी देगा इसके बाद Menu Bar से Awaassoft में क्लिक करके Report में क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने F नम्‍बर का कालम दिखायी देगा जिसमें E-FMS Reports लिखा होगा इस आप्‍शन के तीसरे नम्‍बर पर Beneficiaries registered, accounts frozen and verified का आप्‍शन दिखेगा । यहीं क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपको एक नया पेज दिखायी देगा जिसके बायें तर‍फ (Left Side) Selection Filter का आप्‍शन दिखेगा जो चित्र में दिखाया गया है ।
  • अब आप वर्ष का चयन करें उसके बाद PRADHANMANTRI AWAS YOJNA GRAMIN वाले आप्‍शन का चयन करें ।
  • इसके बाद अपने राज्‍य का चयन करें फिर अपने जिले का उसके बाद अपने विकास खंड का चयन करने के बाद आप जिस पंचायत से संबंध रखते हैं उस पंचायत का चयन करें ।
  • उसके बाद आपको केप्‍चा कोड को भरना होगा जो कभी जोड़ने के लिये कभी घटाने का आप्‍शन होता है ये सब करने के बाद आपको Submit Button में क्लिक करना है अगर आपके पंचायत में भी PM Awas Yojna सैंक्‍सन किया गया है तो उन सभी हितग्राहियों का नाम आपके सामने आ जायेगा आप चाहें तो इस लिस्‍ट को PDF या Excel File में भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री आवास योजना नयी लिस्‍ट 2023

आशा करते हैं आपको PM Awas Yojna List 2023-24 का लेख अच्‍छाा लगा होगा और आप भी PM Awas Yojna List में अपने नाम को ढूढ़ने का तरीका जान गये होंगे । अगर आपको अभी भी किसी भी प्रकार की समस्‍या आ रही हो तो नीचे Comment Box में लिखें आपको Comment के माध्‍यम से भी बतायेंगे ।

Share Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *