NMDC Scholarship Pdf Form 2022-23 – PDF Form Download Link Here

NMDC Scholarship Pdf Form 2022-23- शिक्षा सहयोग योजना द्वारा वर्ष 2022 -23 में कक्षा 9वीं से स्‍नातक तथा डिप्‍लोमा के क्षेत्र में अध्‍ययनरत अनुसूचित जाति व अनुसचित जनजाति वर्ग के छात्र / छात्राओं को शिक्षा सहयोग योजना के तहत बस्तर, जगदलपुर ,कांकेर ,बीजापुर ,नारायणपुर, कोंडागांव ,सुकमा और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिलों के पात्र विद्यार्थियों से निम्न अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।आवेदकों से निवेदन है कि शिक्षा सहयोग योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति फॉर्म में अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन करें ।

Chhattisgarh Jobs News  से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र, नौकरियों / वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें।

Short Notification For NMDC Scholarship Pdf Form 2022-23

शिक्षा सहयोग योजना छात्रवृत्ति फॉर्म 2022-23

Organization Name NMDC (National Mineral Development Corporation)
Category Scholarship Form 2022
Notification Release Date 15.09.2022
Advt. No. No./152/kc/csr/2022 Dt.15.09.2022
Apply Date 15.09.2022 to 30.11.2022
Apply Mode Speed Post / Registry Post
official website Links @NMDC

Important Date for NMDC Scholarship Pdf Form 2022-23

ऐसे सभी छात्र / छात्राएं जो इस योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिये योग्‍य हैं उनको इन तिथियों के बारे में जानना आवश्‍यक है ताकि आवेदन करने व योजना का लाभ लेने से वंचित न हों, जो निम्‍नानुसार हैं –

Notification जारी होने की तिथि 15 सितम्‍बर 2022
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 15 सितम्‍बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्‍बर 2022
आवेदन का माध्‍यम आफलाईन (डाक के द्वारा)


Scholarship Details of NMDC Scholarship Pdf Form 2022-23

NMDC ने अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र / छात्राओं को शिक्षा सहयोग योजना के तहत अलग – अलग कक्षाओं में पढ़ने वाले वि़द्यार्थियों को अलग – अलग राशि के रूप में अध्‍ययन के दौरान 10 महिनों के लिये दिया जाता है, शिक्षा सहयोग के अंतर्गत राशि का निर्धारण निम्‍नानुसार है –

Class Scholarship Amount
Class 9th 250/- Per Month (Total -2500/-)
Class 10th 330/- Per Month (Total 3300/-)
Class 11th 350/- Per Month (Total 3500/-)
Class 12th 400/- Per Month (Total 4000/-)
Graduate / Diploma 500/- Per Month (Total 500/-)
Engineering Degree 750/- Per Month (Total 7500/-)
Medical Degree 1000/- Per Month (Total 10000/-)

छात्रवृत्ति पात्रता हेतु शर्तें

  1. विद्यार्थी बस्तर संभाग का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. विद्यार्थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए।
  3. विद्यार्थी का परिवारिक आय रु.72, 000 वार्षिक आय से अधिक ना हो।
  4. विद्यार्थी अनिवार्यतः पिछली कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। (गेप होने पर गैर न्यायिक non-judicial स्टेंप पेपर पर गेप प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।)
  5. आवेदन पत्र के साथ जाति, निवासी, आय एवं उत्तीर्ण परीक्षा की मार्कशीट की फोटोकॉपी संलग्न करना अनिवार्य हैंं।
  6. विद्यार्थी अपने बैंक तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के पास बुक के प्रथम पृष्ठ का फोटोकॉपी या छाया प्रति संलग्न करें।
  7. आधार कार्ड का छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

 

आवेदन कैसे करें (how to apply)-

उपरोक्‍त छात्रवृत्ति के लिए आफलाइन माध्‍यम से ही आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व ऑफलाइन आवेदन सबमिट करें ।

अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट में जाकर विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।

Important Links For NMDC Scholarship Pdf Form 2022-23

विभागीय विज्ञापन I आवेदन फार्म 

विभागीय वेबसाईटटेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें 

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment