Kondagaon Pashu Palan Department Vacancy 2020: उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें कोंडागांव जिला कोंडागांव छ.ग. के द्वारा पशु चिकित्सा विभाग में रिक्त पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों की भर्ती के लिये योग्य उम्मीद्वारों से आवेदन मंगाये हैं । विज्ञापित पदों की भर्ती हेतु आवश्यक अर्हता रखने वाले एवं इच्छुक आवेदकों हेतु Walk in Interview तिथिनुसार आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
Chhattisgarh Naukari Alert से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें।
Kondagaon Pashu Palan Department Vacancy 2020 Full Details-

Educational Qualification:
पद का नाम | कुल पद | योग्यता |
पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ | 14 | बेचलर ऑफ वेटेनरी साइंस (B.V.Sc & A.H की डिग्री होना आवश्यक है |
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी | 20 | डिप्लोमा इन एनीमल हसबेण्डरी (डी.ए.एच) 2 वर्षीय डिग्री होना आवश्यक है |
शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य योग्यता के बारे में किसी भी प्रकार की संदेह एवं अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं
Category Wise Total Post – 34
पद का नाम | कुल पद | अना. | अ.ज.जा. | अ.जा. | अ.पि.व. |
पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ | 14 | 01 | 10 | 01 | 02 |
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी | 20 | 02 | 14 | 01 | 03 |
Important Dates:
- विज्ञापन प्रकाशित तिथि: 27/11/2020
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 15/12/2020
- आवेदन की अंतिम तिथि: 16/12/2020
Salary /Pay Scale:
पद का नाम | वेतनमान |
पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ | 40,840 /- |
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी | 18,420/- |
Important Dates are Walk in Interview:
पद का नाम | इंटरव्यू दिनांक |
पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ | 15-12-2020 |
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी | 16-12-2020 |
Latest Post
- NMDC Admit Card 2022 Download for Field Attendant and other posts, एनएमडीसी फिल्ड अटेंडेंट एडमिट कार्ड जारी
- JSSB Bilaspur Recruitment 2022, कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर में 138 पदों में भर्ती
- CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment 2022, छ.ग. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती
- Sugar Mill in Chhattisgarh, Chhattisgarh Shakkar Karkhana : छत्तीसगढ़ के शक्कर कारखाना
- CG Vyapam Patwari Admit Card 2022, Download Admit Card of Patwari Exam
Application Fee:
- General (सामान्य): 400/-
- OBC (अ.पि.व.) 300/-
- ST/SC/Female (अ.ज.जा./अ.जा./महिला) 200/-.
- आवेदन शुल्क का भुगतान डी.डी के माध्यम से किया जा सकेगा, आवेदक डी.डी ले के ही उपस्थित होवें।
Age Limit:
- Kondagaon Pashu Palan Department Vacancy 2020 के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने वाले उम्मीद्वारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहीए
- आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी एवं अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
How to Apply:
पशु चिकित्सा विभाग कोंडागांव द्वारा जारी इस अधिसूचना में ऑफलाइन अर्थात Walk in Interview के द्वारा आवेदन किया जा सकता है अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।
Important Links
Application Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
नोट:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।
Pevn post bi hai kys
Nahi Poen ka post esme nahi hai