Indian Air Force X-Y Group Recruitment 2021 Apply Online: Indian Ariforce के अंतर्गत ग्रुप की भर्ती के लिये वायु सेना ने विभिन्न पदों में भर्ती के लिये भारतीय युवाओं से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जो भी उम्मीद्वार भारतीय वायु सेना में नौकरी करना चाहते हैं तथा आवश्यक योग्यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
Indian Air Force X-Y Group Recruitment 2021 Apply Online
विभाग का नाम | भारतीय वायु सेना |
पदों के नाम | Air Force X Y Group |
कुल पद | 90 संभावित |
आवेदन करने की तिथि | 22/01/2021 से 07/02/2021 |
आवेदन का माध्यम | आनलाइन |
Educational Qualification:
X Group (Technical)-
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 की परीक्षा गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंको के साथ उतीर्ण होना आवश्यक है ।
- या 50% अंको के साथ तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उतीर्ण होना आवश्यक है।
Y Group-
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 की परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंको के साथ उतीर्ण होना आवश्यक है ।
- या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स 50% अंको के साथ उतीर्ण होना चाहीए ।
- अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
Important Dates:
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 22-01-2021
- आवेदन की अंतिम तिथि: 07/02/2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 07/02/2021
- परीक्षा तिथि: 18-22 अप्रैल 2021
Latest Post
- Cg Shram Nirikshak Exam Date 2023 : छ.ग. श्रम निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि जारी
- Cg Pashu Chikitsha Vibhag Bharti 2023 I छ.ग. पशु चिकित्सा विभाग में 1786 पदों में बम्फर भर्ती
- छ.ग. ITI’s में छात्रावास अधीक्षक-अधिक्षिकाओं की भर्ती। CG ITI Hostel Adhikshak Bharti 2023 I कुल 54 पदों में भर्ती
- छ.ग. लोक सेवा आयोग ने जारी किया नया नियम । CGPsc OMR Sheet Download Link I अब सब अपना OMR Sheet देख पायेंगे
- छ.ग. वन विभाग में वाहन चालक के पदों में बंफर भर्ती । Cg Forest Vahan Chalak Bharti 2023 । कुल 144 पद
Application Fee:
- General (सामान्य): 250/-
- OBC (अ.पि.व.) 250/-
- ST/SC/Female (अ.ज.जा./अ.जा./महिला) 250/-.
- आवेदन शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम जैसे कि नेटबैंकिंग /डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है ।
Age Limit:
Indian Air Force X-Y Group Recruitment 2021 Apply Online में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु निम्नानुसार निर्धारित की गई है –
- उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु या जन्म 16-01-2021 से 29-12-2004 के बीच होनी चाहिए।
- अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
Physically Eligibility:
- उंचाई -152.5 सेमी
- सीना- फुलाने पर 5 सेमी
- वजन-न्यूनतम-55 किग्रा
आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें उसके बाद ही आवेदन करें
Important Links
Apply I Download I Syllabus
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।