Haryana AE Assistant Engineer Recruitment 2020: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड HPGCL, HVPNL, UHBVNL में Assistant Engineer की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है । विज्ञापित पदों में इलेक्ट्रीकल/ मैकेनिकल एवं सिविल प्रभाग में कुल 201 पदों में भर्ती किया जाना है जिसके लिये योग्यताधारी उम्मीद्वारों से अनालाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
Haryana AE Assistant Engineer Recruitment 2020 में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया एवं वेतनमान संबंधी जानकारी इस पेज में विस्तार से दिया गया है । आवेदक आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञान का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद ही अपने योग्यता के अनुसार पदों में आवेदन करें ।

Haryana AE Assistant Engineer Recruitment 2020
Full Vacancy Details: Total Post – 201
पद नाम |
इकाई |
कुल पद |
सहायक अभियंता इलेक्ट्रीकल Assistant Engineer Electrical (Total- 168 Post) |
HVPNL |
19 |
HPGCL |
13 |
|
UHBVNL |
61 |
|
DHBVNL |
75 |
|
सहायक अभियंता मेकेनिकल Assistant Engineer Mechanical (Total- 15 Post) |
HPGCL |
15 |
सहायक अभियंता सिविल Assistant Engineer Civil (Total – 18 Post) |
HVPNL |
08 |
HPGCL |
08 |
|
UHBVNL |
01 |
|
DHBVNL |
01 |
Educational Qualifications:
- संबंधित ट्रेड में बीई / बीटेक / पीजी इंजीनियरिंग डिग्री के साथ-साथ GATE 2019/2020 की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है ।
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
Important Dates:
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 07/12/2020
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08/01/2021
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 08/01/2021
- परीक्षा तिथि : जल्द अपडेट की जाएगी ।
Similar Post:
- IIT Kanpur Job Vacancy 2023 – Junior Engineers and Various 85 Post, Last Date 16.10.2023
- Check ICMAI Final Result 2023 – The Institute of Cost Accountants of India (ICMAI), Check Now
- UPSSSC Online Form 2023 – UPSSSC Junior Clerk Jobs 2023, Apply Online Now
- CSPDCL Recruitment 2023 -JE & AE Total 429 Post, Check Eligibility and Salary, Applyh Dates
- CSPDCL JE Recruitment 2023 -CSEB AE Recruitment For Total 52 Apply Online Now
Exam/Application Fee:
Category Name | Exam Fee |
सामान्य (पुरूष)/ दूसरे राज्य के आवेदक | 500/- |
आरक्षित वर्ग के पुरूष (हरियाणा) | 125/- |
सभी वर्ग के महिला अभ्यर्थी हेतु | 125/- |
विकलांग एवं दिव्यांग | 00/- |
Age Limit (As on 08/01/2021):
Haryana AE Assistant Engineer Recruitment 2020 में आवेदन करने हेतु आवेदकों की आयु निम्नानुसार निर्धारित है –
- न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 42 वर्ष
- शासन के द्वारा आयु सीमा में प्रदान की जाने वाली छूट के बारे में अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञान का अवलोकन करें ।
Salary / Pay Scale:
Post Name | Salary / Pay Scale |
Assistant Engineer (Electrical) | Rs.53100- 167800 in pay matrix level-9 |
Assistant Engineer (Mechanical) | Rs.53100- 167800 in pay matrix level-9 |
Assistant Engineer (Civil) | Rs.53100- 167800 in pay matrix level-9 |
How to Apply:
हरियाणा के विद्युत विभाग के द्वारा इस विज्ञापन में आनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा ।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।
Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.