CMHO Raigarh Recruitment 2021:स्‍वास्‍थ्‍य विभाग रायगढ़ में कुल 16 पदों में हो रही है भर्ती, अंतिम तिथि 16 दिसम्‍बर 2021

CMHO Raigarh recruitment 2021– कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायगढ़, रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत संविदा पदों पर ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जो उम्‍मीद्वार इन पदों के लिये आवश्‍यक अर्हता रखते हाें वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन ऑफलाइन /डाक माध्‍यम से कर सकते हैं ।

विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Cg Latest Jobs 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

CMHO RAIGARH RECRUITMENT 2021

 कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ ,छत्तीसगढ़

विभाग का नाम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ ,छत्तीसगढ़
पदों के नाम विभिन्न पद
कुल पदों की संख्या 16पद
आवेदन की तारीख02/12/2021 से 16/12/2021 तक
प्रकाशन07/12/2021
आवेदन का माध्यम ऑफलाइन
CMHO Raigarh Recruitment 2021

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-

  • आवेदन की तिथि-02/12/2021 से 12/12/2021तक
  • प्रकाशन की तिथि -04-12-2021
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि 02-12-2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 12 -12-2021

 रिक्त पदों की जानकारी

आई.सी.टी.सी

Name of postName of programUNRESERVEDOBCSCSTTotal
ICTC CounselorAIDS20024
ICTC Lab technicianAIDS21148
Total -12
CMHO Raigarh Recruitment 2021

.आर.टी.

Name of postName of programUNRESERVEDOBCSCSTTotal
Medical OfficerAIDS10001
Staff nurseAIDS10001
Counselor(art Centre)AIDS10001
Lab technician (art center)AIDS10001
Total-4
CMHO Raigarh Recruitment 2021

शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)

Name of postQualification
ICTC CounselorPost graduate degree/diploma in psychology/ social Work /sociology /anthropology human development /nursing. With minimum 1 year experience after 1 year PG degree diploma working in field of counselling in health sector preferably HIV/AIDS. Working knowledge of computer
ICTC Lab technicianGraduate in medical laboratory technology (BSC)minimum 1 year experience after graduation Or Diploma in medical laboratory technology (DMLT) 2 year experience after diploma. Working knowledge of computer.
Medical officerAs per CG government norms -MBBS
Staff nurseBSc nursing or PBBSC Nursing Or Senior midwifery trained and registration in council.
CounselorMaster degree in social work or candidate with degree in sociology may be considered.
Lab technicianGraduate/ Diploma holder in medical laboratory in technology (MLT) /Technician course.

वेतनमान(Salary/Pay Scale )

 CMHO Raigarh Recruitment 2021 पदों में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा –

  • चिकित्‍सा अधिकारी -50000/-
  • शेष सभी पदों के लिये 13000/- प्रतिमाह

आयु सीमा(Age Limit)

CMHO Raigarh Recruitment 2021 के उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु सीमा 01-01-2021 की स्थिति में न्‍यूनतम आयु 18वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष होना चाहिए। शासन के द्वारा दी जाने वाली छूट की पात्रता होंगे, अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा विज्ञापन का अवलोकन करें । लिंक नीचे दिया गया है ।

आवेदन कैसे करें(How To Apply)

इन CMHO Raigarh Recruitment 2021 पदों में भर्ती हेतु आफलाइन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन के बारे में विचार नहीं किया जाएगा । आफलाइन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है ।

आवश्यक दस्तावेज(Important Documents)-

  • कक्षा 10वीं + 12वीं सूची।
  • स्‍थानीय निवासी प्रमाण पत्र ।
  • स्‍थायी जाति प्रमाण पत्र।
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर की अंकसूची।
  • कार्य अनुभव का प्रमाण पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / पैन कार्ड /ड्राईविंग लाइसेंस इत्‍यादि)

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स

आवेदन फार्मयहां क्लिक करें
विभागीय विज्ञापनयहां क्लिक करें
विभागीय वेबसाईटयहां क्लिक करें
नौकरी बाजार में अधिक नौकरी के लियेयहां क्लिक करें

नोट –

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।

(Applicants are requested to check all the information thoroughly before applying and match all the information with the departmental advertisement, only then apply according to your ability and share with your friends. So that others can also get better employment. For information about Chhattisgarh Naukari Alert, visit Naukaribajar site daily.)

Share Post

Leave a Comment