CGPsc Mains Exam Admit Card 2023– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 (CGPSC Mains Exam 2023) की प्रवेश पत्र जारी कर दिया है ऐसे उम्मीद्वार जिन्होने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 की परीक्षा में उतीर्ण हुए हैं वे अपना प्रवेश पत्र CGPSC की अधिकारिक वेबसाईट https://psc.cg.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं ।
CGPsc Mains Exam Admit Card 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिये नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है आप वहां से भी आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे ।
छ.ग. लोक सेवा आयोग ने 11 मई 2023 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों को घोषित कर दिया था जिसके अनुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3095 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण की है । इसी के साथ वे राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिये पात्र हो गये हैं । जिन्होनें भी उतीर्ण किया है वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके अपना परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि और समय का अवलोकन कर सकते हैं ।
इस भर्ती विज्ञापन में छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग विभागों के लिये कुल 189 पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया था बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी इसमे से पहला चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हो चुकी है । जो उम्मीद्वार प्रारंभिक परीक्षा को उतीर्ण किये हैं वे मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेंगे । उसके बाद जो उम्मीद्वार मुख्य परीक्षा में उतीर्ण होंगे उन्हें साक्षात्कार के लिये बुलाया जायेगा ।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा राज्य के 5 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित होगी –
मुख्य परीक्षा राज्य के कुल 5 शहरों रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, जगदलपुर और अम्बिकापुर में आयोजित की जायेगी । राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की परीक्षा जून 2023 में 15,16,17,18 जून 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रो में आयोजित की जायेगी ।
CGPsc Mains Exam Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें –
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिये आपको निम्न स्टेप्स अपनाना होगा –
- सबसे पहले लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ के अधिकारिक वेबसाईट psc.cg.gov.in में जाना है ।
- उसके बाद आपके सामने लोक सेवा आयोग का मुख्य पृष्ठ दिखायी देगा जिसमें से Click on ‘VIEW/PRINT
- ONLINE ADMIT CARD OF STATE SERVICE (MAINS) EXAM-2022’में क्लिक करना होगा ।
- अब आपको अपने User ID और Passward के मदद से Login करना होगा ।
- Download admit Card वाले आप्शन में क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें ।
- Admit Card को आप प्रिंट भी कर सकते हैं और सेव करके भी रख सकते हैं ।
मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड डायरेक्ट लिंक
इन्हें भी देखें-
- Free WonderShare Filmora 2023 Download – Best Video Editing Software for PC
- AIIMS Patna Recruitment 2023 : Senior Nursing Officer and Tutor Post- Apply For 147 Post
- CSPDCL AE Exam Syllabus 2023 – CSEB Assistant Engineers Exam Pattern Download
- CSPDCL JE Syllabus 2023 – Download Pdf, CSEB Junior Engineer Vacancy Exam Syllabus
- WinCam 2023 Free Download -Best Video Recording with High Quality Software
- Free WonderShare Filmora 2023 Download – Best Video Editing Software for PC
- AIIMS Patna Recruitment 2023 : Senior Nursing Officer and Tutor Post- Apply For 147 Post
- CSPDCL AE Exam Syllabus 2023 – CSEB Assistant Engineers Exam Pattern Download
- CSPDCL JE Syllabus 2023 – Download Pdf, CSEB Junior Engineer Vacancy Exam Syllabus
- WinCam 2023 Free Download -Best Video Recording with High Quality Software
- Free WonderShare Filmora 2023 Download – Best Video Editing Software for PC
- AIIMS Patna Recruitment 2023 : Senior Nursing Officer and Tutor Post- Apply For 147 Post
- CSPDCL AE Exam Syllabus 2023 – CSEB Assistant Engineers Exam Pattern Download
- CSPDCL JE Syllabus 2023 – Download Pdf, CSEB Junior Engineer Vacancy Exam Syllabus
- WinCam 2023 Free Download -Best Video Recording with High Quality Software
Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.