CGPSC Assistant Professor Recruitment 2022– छग लोक सेवा आयोग (CGPSC Chhattisgarh Public Service Commission) ने विभाग में सहायक प्राध्यापक के कुल रिक्त 156 पदों की पूर्ती के लिये आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।जो उम्मीद्वार CGPSC Assistant Professor Recruitment 2022 के इन पदों के लिये आवश्यक अर्हता रखते हो वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन आनलाइन माध्यम से कर सकते हैं ।
विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
Cg Latest Jobs 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
CGPSC Assistant Professor Recruitment 2022
विभाग का नाम | लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ |
कुल रिक्त पद | 156 पद |
पदों के नाम | सहायक प्राध्यापक |
आवेदन की तिथि | 24 फरवरी 2022 से 25 मार्च 2022 |
प्रकाशन की तिथि | 24 फरवरी 2022 |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि -24-02-2022
- आवेदन की अंतिम तिथि – 25-03-2022
- त्रुटि सुधार -26 मार्च से 31 मार्च 2022
पद का नाम | अना | अजा | अजजा | अपिव | शैक्षणिक योग्यता |
सहायक प्राध्यापक | 72 | 13 | 48 | 23 | संबंधित विषय में डिग्री / डिप्लोमा होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है । |
पद का नाम | वेतनमान |
सहायक प्राध्यापक | वेतन मैट्रिक्स अकादमिक लेवल-18 A (वेतन बैंड 15600-39100+ ग्रेड वेतन 7000) |
CGPSC Assistant Professor Recruitment 2022 के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु ०१.०१.२०२२ के अनुसार कम से कम 25 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहीए । शासन के द्वारा दी जाने वाली छूट के बारे में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें ।
- NMDC Admit Card 2022 Download for Field Attendant and other posts, एनएमडीसी फिल्ड अटेंडेंट एडमिट कार्ड जारी
- JSSB Bilaspur Recruitment 2022, कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर में 138 पदों में भर्ती
- CG GDS Gramin Dak Sewak Recruitment 2022, छ.ग. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती
- Sugar Mill in Chhattisgarh, Chhattisgarh Shakkar Karkhana : छत्तीसगढ़ के शक्कर कारखाना
- CG Vyapam Patwari Admit Card 2022, Download Admit Card of Patwari Exam
CGPSC Assistant Professor Recruitment 2022 विज्ञापित पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक को निम्नानुसार आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा –
- अनारक्षित वर्ग -400
- अनुसूचित जाति – 300
- अनुसूचित जनजाति – 300
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 400
- आवेदन शुल्क का भुगतान नेटबैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / चालान जो भी उपलब्ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
CGPSC Assistant Professor Recruitment के द्वारा जारी इस विज्ञापन में आनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है । अन्य किसी भी माध्यम से किये गये आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा ।
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
विभागीय वेबसाईट । नौकरी बाजार
नोट –
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।
(Applicants are requested to check all the information thoroughly before applying and match all the information with the departmental advertisement, only then apply according to your ability and share with your friends. So that others can also get better employment. For information about Chhattisgarh Naukari Alert, visit Naukaribajar site daily.)