CG Vyapam Mandi Nirikshak Online Form 2021– छ.ग. राज्य कृषि मंडी बोर्ड के अंतर्गत मंडी निरीक्षक एवं उप मंडी निरीक्षक के 168 पदों में सीधी भर्ती के लिये अधिसूचना जारी किया है एवं अनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है जो भी आवेदक इन पदों में आवेदन करने संबंधी सभी योग्यता रखते हों और आवेदन करने के इच्छुक हों वे अंतिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
CG Vyapam Mandi Nirikshak Online Form 2021
छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड
विभाग का नाम | छ.ग. राज्य कृषि मंडी बोर्ड |
पदों के नाम | मंडी निरीक्षक-22 पद उप मंडी निरीक्षक- 146 पद |
कुल पद | 168 पद |
आवेदन करने के तिथि | 18 मार्च से 04 अप्रैल 2021 तक |
आवेदन का मोड | आनलइन |
Important Dates-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 18 मार्च 2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 04 अप्रैल 2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि-04 अप्रैल 2021
- परीक्षा की तिथि -29 अप्रैल 2021
See This You Might Also Like-
- IIT Kanpur Job Vacancy 2023 – Junior Engineers and Various 85 Post, Last Date 16.10.2023
- Check ICMAI Final Result 2023 – The Institute of Cost Accountants of India (ICMAI), Check Now
- UPSSSC Online Form 2023 – UPSSSC Junior Clerk Jobs 2023, Apply Online Now
- CSPDCL Recruitment 2023 -JE & AE Total 429 Post, Check Eligibility and Salary, Applyh Dates
Educational Qualification-
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
मंडी निरीक्षक | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संसथान से किसी भी विषय के साथ स्नातक की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है । |
उप मंडी निरीक्षक | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संसथान से किसी भी विषय के साथ स्नातक की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है । |
Category Wise Vacancy Details-
पद नाम | अ.ज.जा. | अ.जा. | अ.पि.व. | अना. | कुल पद |
मंडी निरीक्षक | 07 | 03 | 03 | 09 | 22 |
उप मंडी निरीक्षक | 118 | 28 | 0 | 0 | 146 |
Age Limit:
CG Vyapam Mandi Nirikshak Online Form 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
Pay Scale:
CG Vyapam Mandi Nirikshak Online Form 2021 में चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा ।
पद का नाम | वेतनमान |
मंडी निरीक्षक | लेवल-7 वेतन मैट्रिक्स 28700-91300/- रू. प्रतिमाह |
उप मंडी निरीक्षक | लेवल-6 वेतन मैट्रिक्स 25300-80500/- रू. प्रतिमाह |
Application Fee-
- अनारक्षित वर्ग -350/-
- अपिव-250/-
- अनुसूचित जनजाति -200/-
- अनुसूचित जाति-200/-
- आवेदन शूल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें-
उपरोक्त पदों में केवल आनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा ।
चयन प्रक्रिया-
इस विज्ञापन में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा ।
परीक्षा केंद्र-
इस अधिसूचना में चयन के लिये राज्य के 8 जिला मुख्यालयों अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर एवं दंतेवाड़ा में परीक्षा आयोजित की जाएगी
Important Links
विभागीय विज्ञापन I आनलाइन फॉर्म
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।
Hello Friends. I am going to give job news, it is my job to analyze all types of government jobs and give you complete information. We do not give false assurance to anyone to get a job or we only provide news of jobs to you.