CG High Court Recruitment Offline Form 2021: छ.ग. हाई कोर्ट बिलासपुर में 89 पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 ‍

CG High Court Recruitment Offline Form 2021– छ.ग. उच्‍च न्‍यायालय(Cg High Court Bilaspur) द्वारा Driver, Liftmen एवं आकस्मिकता निधि कर्मचारी के पदों की पूर्ती के लिये अर्हताधारी उम्‍मीद्वारों से आफलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है । इस विज्ञापन के अंतर्गत विभाग में कुल 89 पदों में भर्ती किया जाना है । आवेदकों से निवेदन है कि CG High Court Recruitment Offline Form 2021 में अंतिम तिथि के पूर्व ही आवेदन करें ।

 

विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्‍ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Get Cg Govt. Jobs 2021 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र, नौकरियों / वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें।

छत्तीसगढ़ उच्‍च न्‍यायालय, बिलासपुर

CG High Court Recruitment Offline Form 2021

भर्ती करने वाली संस्‍था छ.ग. उच्‍च न्‍यायालय, बिलासपुर
कुल पदों की संख्‍या 89 पद
पदों के नाम ड्राईवर-10, लिफ्टमेन-04, आकस्मिकता निधि कर्मचारी-75 पद
आवेदन करने की तिथि 03 जुलाई 2021 से 20 जुलाई 2021 तक
पोस्‍ट अपडेट 07-07-2021
आवेदन का मोड आफलाइन

 

महत्‍वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-
  1. पोस्‍ट अपडेट- 07-07-2021
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 02-07-2021
  3. आवेदन की अंतिम तिथि – 20-07-2021

 

रिक्‍त पदों की जानकारी (Vacancy Details)
पद का नाम UR OBC SC ST Total
Driver 04 02 01 03 10
Liftmen 02 01 00 01 04
Peon, Cook, Mali, Guard, Electrician, Plumber 31 10 09 25 75

 

शैक्षणिक योग्‍यता (Educational Qualification)

M CG High Court Recruitment Offline Form 2021 के इस विज्ञापन में आवेदन करने हेतु आवेदक के पास निम्‍न अर्हता एवं शैक्षणिक योग्‍यता होनी चाहीए –

पद का नाम शैक्षणिक योग्‍यता
ड्राईवर किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कक्षा 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है एवं वैध लाइसेंस होनी चाहीए तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए ।
लिफ्ट मैन किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से कक्षा 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रशिक्षित उवं लिफ्ट संचालन का ज्ञान होना चाहिए ।
आकस्मिकता निधि कर्मचारी किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 8 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए तथा उच्‍च योग्‍यताधारी की विचार नहीं किया जाएगा ।

 

 

आयु सीमा (Age Limit)

CG High Court Recruitment Offline Form 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु सीमा निम्‍नानुसार होनी चाहिए –

  1. न्‍यूनतम आयु – 18 वर्ष
  2. अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  3. समय-समय पर दी जाने वाली शासन द्वारा छूट के बारें में जानने के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।
वेतनमान (Salary/Pay Scale –

चयनित उम्‍मीद्वारों को प्रतिमाह नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें । विज्ञापन का डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है ।

पद का नाम वेतनमान
ड्राईवर पे मैट्रिक लेवल -4 रू. 19500-62000/- प्रतिमाह ।
लिफ्ट मैन पे मैट्रिक लेवल -4 रू. 19500-62000/- प्रतिमाह ।
आकस्मिकता निधि कर्मचारी बिलासपुर कलेक्‍टर दर के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान प्रदान किया जायेगा ।

 

आवेदन शुल्‍क (Application Fee)
  1. एसटी/एससी – 00/-
  2. ओबीसी – 00/-
  3. अनारक्षित -00/-
  4. आवेदन शूल्‍क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्‍ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
  5. आवेदन शुल्‍क से संबंधित सटीक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)-

CG High Court Recruitment Offline Form 2021 में जारी विज्ञापन के पदों लिखित परीक्षा, आनलइन परीक्षा में प्राप्‍त अंको एवं साक्षात्‍कार के आधार पर ही आवेदको का चयन किया जाएगा ।

 

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

 उपरोक्‍त पदों में आफलाइन माध्‍यम से ही आवेदन किया जा सकता है । अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा । अत: आवेदकों से निवेदन है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व आफलाइन आवेदन सबमिट करें ।

Important Links

विभागीय विज्ञापनआवेदन फॉर्म




विभागीय वेबसाईट

 

Note:

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।

नोट: राज्‍य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्‍पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।

 

Share Post

Leave a Comment