CG Gramin Dak Sewak (GDS) Recruitment 2021- India Post के अंतर्गत छ.ग. सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 1137 पदों में भर्ती के लिये India Post (भारतीय डाक सेवा) ने सीधी भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है। जो भी उम्मीद्वार इन पदो में आवेदन करने के इच्छुक हैं और निर्धारित योग्यता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में आनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
विज्ञापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोसट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
CG Naukari Alert 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।
CG Gramin Dak Sewak (GDS) Recruitment 2021
भारतीय डाक सेवा
विभाग का नाम | भारतीय डाक सेवा |
पदों के नाम | ग्रामीण डाक सेवक ब्रांच पोस्ट मास्टर सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर |
कुल पद | 1137 पद |
आवेदन करने के तिथि | 08 मार्च से 07 अप्रैल 2021 तक |
आवेदन का मोड | आनलाइन |
Important Dates-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 08 मार्च 2021
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 07 अप्रैल 2021
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि-07 अप्रैल 2021
- परिणाम आने की तिथि: जल्द अपडेट होगी
इन्हें भी देखें-
- Rajasthan Patwari Syllabus 2023 । राजस्थान पटवारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी
- CGPsc Mains Exam Admit Card 2023 Direct Link Here I छ.ग. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र जारी
- PM Awas Yojna List 2023-24 । प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें । नया लिस्ट जारी
Age Limit:
CG Gramin Dak Sewak (GDS) Recruitment 2021में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है, विभागीय विज्ञापन की लिंक नीचे दी गई है ।
Educational Qualification-
GDS में आवेदन करने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान /बोर्ड /विश्वविद्यालय से कम से कम कक्षा 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है । तथा स्थानीस भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है ।
Category Wise Vacancy Details-
EWS | OBC | PWD-A | PWD-B | PWD-C | PWD-DE | SC | ST | UR | Total |
124 | 29 | 12 | 11 | 11 | 11 | 149 | 326 | 464 | 1137 |
Pay Scale:
CG Gramin Dak Sewak (GDS) Recruitment 2021 में चयनित उम्मीद्वारों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा ।
पद का नाम | Minimum TRCA for 4 Hours/Level 1 in TRCA Slab | Minimum TRCA for 5 hours/Level 2 in TRCA slab |
ब्रांच पोस्ट मास्टर | Rs.12,000/- | Rs.14,000/- |
ABPM/Dak Sevak | Rs.10,000/- | Rs.12,000/- |
Application Fee-
- अनारक्षित वर्ग -100/-
- अपिव-100/-
- अनुसूचित जनजाति -100/-
- अनुसूचित जाति-100/-
- आवेदन शूल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं जो भी सुविधा उपलब्ध हो के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।
आवेदन कैस करें-
उपरोक्त पदों में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकते है अन्य किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा ।
Important Links
Note:
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए www.Naukaribajar.in साइट पर रोज जाएं।
नोट: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तथा प्राइवेट कम्पनियों के द्वारा जारी सभी प्रकार के नौकरियों के बारे में प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है। आप सबसे निवेदन है कि प्रतिदिन वेबसाईट में विजिट करें । और Google Search में www.Naukaribajar.in लिख कर ही सर्च करें । और फेक खबरों से सवाधान रहें।