Cg Forest Guard Bharti 2021, Cg Van Rakshak Recruitment, छ.ग. 291 वन रक्षक भर्ती 2021

Cg Forest Guard Bharti 2021 मुख्‍य वन संरक्षक छत्‍तीसगढ़ एवं छ.ग. राज्‍य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत छ.ग. के विभिन्‍न वनमंडलों में वन रक्षक (Forest Guard) के 291 रिक्‍त पदों में भर्ती के लिये Cg Forest Guard Bharti 2021 के माध्‍यम से छ.ग. वन विभाग ने सीघी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है । जो उम्‍मीद्वार इन पदों के लिये आवश्‍यक अर्हता रखते हों वे अंतिम तिथि के पूर्व विभाग में अपना आवेदन आनलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं ।

विज्ञायापित पदों में आवेदन करने संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्‍क से संबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई आवेदक आवेदन करने के पूर्व एक बार जरूर अवलोकन करें । उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।

Cg Latest Jobs 2021 से संबंधित प्रकार की जानकारी रिजल्‍ट, प्रवेश पत्र नौकरियों/वैकेंसी की जानकारी प्रतिदिन प्रकाशित की जाती है । ऐसी ही जानकारी के लिये प्रतिदिन www.Naukaribajar.in में विजिट करें। अन्‍य एक समान वेबसाइटों से बचें और Search Bar में www.NaukariBajar.in लिख कर ही सर्च करें।

Cg Forest Guard Bharti 2021

विभाग का नामछ.ग. वन विभाग
पद का नामवन रक्षक
कुल पद291 पद
आवेदन की तारीख12-12-2021 से 31-12-2021 तक
आवेदन का माध्‍यमआनलाइन
प्रकाशन09-12-2021

महत्वपूर्णतिथियां (Important Dates)

  • प्रकाशन -07 दिसम्‍बर 2021
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 12 दिसम्‍बर 2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि -31 दिसम्‍बर 2021
  • परीक्षा तिथि – Notify Soon.
  • शारिरीक योग्‍यता परीक्षा – Notify Soon.

मंडलवार / कार्यालयवार रिक्‍त पदों की जानकारी  

वन मंडल  का नामअनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातियोग
राजनांदगांव0803070720
खैरागढ़13010620
कवर्धा1902060936
बस्तर03040411
दंतेवाड़ा060208
सुकमा040408
इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर020608
कोरिया0808
मनेंद्रगढ़0301010308
जशपुर010708
हाथी रिजर्व तमोर पिंगला अभ्यारण्य सूरजपुर020204
हाथी रिजर्व सेमरसोत अभ्यारण्य बलरामपुर010203
हाथी रिजर्व बादल खोल अभ्यारण्य जशपुर010203
सूरजपुर010708
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर03010408
महासमुंद03010408
धमतरी0501010108
उदंती सीता नंदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद0201010711
गरियाबंद02020408
पूर्वभानूप्रतापूर02010407
पश्चिम भानूप्रतापपुर010506
दक्षिण कोंडागांव0505
कांकेर01020407
नारायणपुर01010305
केशकाल0505
कोरबा0301020410
मुंगेली0401020108
कटघोरा04010510
रायगढ़03020308
धरमजयगढ़04010308
जांजगीरचांपा03020106
अचानक कमार टाइगर रिजर्व  लोरमी0501030110
शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)

Cg Forest Guard Bharti 2021 में आवेदन करने के लिये आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त मंडल / बोर्ड से हायर सेकंडरी 10+12 की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

वेतनमान(Salary/Pay Scale )

 Cg Forest Guard Bharti 2021 पदों में चयनित होने वाले उम्‍मीद्वारों को निम्‍नानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा –

  • 5200 -20200/- एवं अन्‍य लागू वेतनभत्ते प्रतिमाह।

शारीरिक अहर्ता

  • वनरक्षक पद के लिए न्यूनतम शारीरिक मापदंड निम्नानुसार-
शारीरिक प्रमाणपुरुष अभ्यार्थीपुलिस अभ्यर्थी
ऊंचाई अनुसूचित जनजाति हेतु अन्य152 से.मी. 153 से.मी.145 से.मी. 150 से.मी.
सीना सामान्य समस्त  वर्ग79 से.मी.74 से.मी.
सीने का फुलाव05 से.मी.05 से.मी.

आवेदन शुल्‍क (Application Fee)

  • अनुसूचित जनजाति -250/-
  • अनुसूचित जाति – 250/-
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग -250/-
  • शेष अन्‍य सभी वर्ग -350/-
  • Cg Forest Guard Bharti 2021 के पदों में आवेदन करने के लिये नेटबैंकिंग / डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड / यूपीआई एवं अन्‍य जो भी आनलाइन माध्‍यम उपलब्‍ध हाेे के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।

आयु सीमा(Age Limit)

उपरोक्‍त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदकों की आयु सीमा 01-01-2021 की स्थिति में न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। शासन के द्वारा दी जाने वाली छूट की पात्रता होंगे, अधिक जानकारी के लिये विभाग के द्वारा विज्ञापन का अवलोकन करें । लिंक नीचे दिया गया है ।

चयन प्रक्रिया

Cg Forest Guard Bharti 2021 में शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा, एवं दस्तावेज परीक्षण के माध्यम से चयन किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें(How To Apply)

इन पदों में भर्ती हेतु आनलाइन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है अन्‍य किसी भी माध्‍यम से किया गया आवेदन के बारे में विचार नहीं किया जाएगा । आनलाइन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है ।

आवश्यक दस्तावेज(Important Documents)-

  • कक्षा 10वीं + 12वीं सूची।
  • स्‍थानीय निवासी प्रमाण पत्र ।
  • स्‍थायी जाति प्रमाण पत्र।
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / पैन कार्ड /ड्राईविंग लाइसेंस इत्‍यादि)
आनलाइन फार्म यहां क्लिक करें
विभागीय विज्ञापन यहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाईट यहां क्लिक करें
नौकरी बाजार में अधिक नौकरियां यहां क्लिक करें

नोट –

आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और विभागीय विज्ञापन के साथ सभी सूचनाओं का मिलान करें, उसके बाद ही अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। ताकि दूसरों को भी बेहतर रोजगार मिल सके। Chhattisgarh Naukari Alert की जानकारी के लिए Naukaribajar साइट पर रोज जाएं।

(Applicants are requested to check all the information thoroughly before applying and match all the information with the departmental advertisement, only then apply according to your ability and share with your friends. So that others can also get better employment. For information about Chhattisgarh Naukari Alert, visit Naukaribajar site daily.)

Share Post

Leave a Comment