CG Assistant Teacher Vacancy 2023 : CG Vyapam Teacher Recruitment, कुल 6285 सहायक शिक्षकों की भर्ती

CG Assistant Teacher Vacancy 2023 – छ.ग. शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग में रिक्‍त सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है जिसमें शिक्षक ई संवर्ग के कुल 793 पद एवं शिक्षक टी संवर्ग के कुल 5492 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है । यह शिक्षक भर्ती परीक्षा छत्‍तीसगढ़ के व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल अर्थात CG Vyapam आयोजित करेगी ।

सहायक शिक्षक पदों के लिये विज्ञापित पदों में जो भी उम्‍मीद्वार निर्धारित अर्हता को पूरी करते हों वे अं‍तिम तिथि के पूर्व अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं

इन पदों में आवेदन करने के लिये आवश्‍यक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ सभी जरूरी जानकरी इसी पेज में नीचे दी जा रही है कृपया आवेदन करने के पूर्व सभी जानकारी का अवलोकन अवश्‍य करें ।

 

CG Assistant Teacher Vacancy 2023 Vacancy Details 

विभाग का नाम  स्‍कलू शिक्षा विभाग, छत्‍तीसगढ़ 
पदों के नाम  सहायक शिक्षक ई व टी संवर्ग 
कुल पद  6285  पद 
विज्ञापन जारी होने की तथि  04.05.2023 
आवेदन प्रक्रिया  आनलाईन 
आवेदन की तिथि   06 मई 2023 से 31 मई 2023 

CG Assistant Teacher Vacancy 2023 Full Details

CG Assistant Teacher Vacancy 2023 के द्वारा जारी इस विज्ञापन मे रिक्‍त पदों की जानकारी निम्‍नानुसार है –

सहायक शिक्षक ई – संवर्ग 

जिले का नाम  अनारक्षित  अजा अजजा अपिव कुल पद  दिव्‍यांगों के लिये आरक्षित 
बस्‍तर 27 03 84 19 133 09
कोंडगांव 9 03 53 11 76 05
नारायणपुर 02 00 07 01 10 01
सरगुजा 28 06 67 16 117 08
सूरजपुर 50 07 68 20 140 09
कोरिया 18 04 22 07 51 03
बलरामपुर 15 03 45 10 73 05
जशपुर 25 07 80 18 130 09
मनेंद्रगढ़-चि‍रमिरी-भरतपुर 21 05 28 09 63 04
कुल पद 195 38 449 111 793 53

सहायक शिक्षक टी – संवर्ग 

संभाग अना अजा अजजा अपिव कुल पद दिव्‍यांगों के लिये आरक्षित 
बस्‍तर 140 13 624 93 870 50
बीजापुर 20 24 377 56 477 32
दंतेवाड़ा 20 14 262 47 343 27
कोंडागांव 75 25 451 88 639 47
कांकेर 156 24 339 84 603 45
नारायणपुर 16 06 154 20 196 12
सुकमा 25 07 546 25 603 28
सरगुजा 56 12 132 32 232 18
सूरजपुर 119 17 153 46 335 25
कोरिया 37 08 49 14 108 08
बलरामपुर 85 17 289 59 450 32
जशपुर 64 17 284 48 413 25
मनेंद्रगढ़-चि‍रमिरी-भरतपुर 76 17 98 31 223 17
कुल 889 202 2756 643 5492 366

 

CG Assistant Teacher Bharti 2023 Eligibility Criteria 

शिक्षक ई व टी संवर्ग के पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम से कम स्‍नातक की डिग्री एवं D.Ed. / B.Ed. का होना आवश्‍यक है । अन्‍य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कया जा सकता है ।

 

Pay Scale in Cg Techer 

  • Pay Level 6 (2400 Grade Pay ) Basic Salary in Chhattisgarh Teachers: Rs. 25300-80500/-
  • अधिक जानाकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

Important Dates for CG Assistant Teacher Vacancy 2023

  • विज्ञापन जारी होने की तिथि – 04 मई 2023
  • आवेदन करने की प्रारंभिक ति‍थि – 06 मई 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मई 2023
  • परीक्षा आयोजन होने की तिथि – जल्‍द अपडेट की जायेगी ।

 

Exam / Application Fee

  • अनुसूचित जनजाति – 200
  • अनुसूचित जाति – 200
  • अन्‍य पिछड़ा वर्ग – 250
  • अनारक्षित वर्ग – 300
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैंकिग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्‍यम से जो भी आपके पास उपलब्‍ध हो के द्वारा किया जा सकता है ।

 

Age Limit for CG Assistant Teacher Vacancy 2023

उपरोक्‍त पदों में आवेदकों के लिये आयु सीमा के निर्धारण निम्‍नानुसार किया गया है –

  • न्‍यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • आयु की गणना 01.01.2023 के अनुसार की जायेगी ।
  • शासन के द्वारा दी जाने वाली आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है विज्ञापन का लिंक नीचे दिया गया है ।

 

Application Process for CG Assistant Teacher Vacancy 2023

  • इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको CG Vyapam की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाना होगा या आप नीचे दिये गये आवेदन फार्म के लिंंकसे भी जा सकते हैंं।
  • उसके बाद आपको शिक्षक भर्ती परीक्षा केसहायक शिक्षक ई व टी संवर्ग वाले विकल्‍प करना होगा उसके बाद आपको जो भी जानाकारी मांगी जाये सब भरना होगा ।
  • फोटो और हस्‍ताक्षर की स्‍केन कॉपी अवलोड करना आश्‍यक है ।
    भरी हुई सभी जानकारी को एक बार जांच लेवें ।
  • जानकारी को जांचने के बाद आपको परीक्षा शुल्‍क का भुगतान करना होगा उसके बाद आपके सामने अपनी भरी हुई जानकारी आयेगी जिसको प्रिंट करके आप भविष्‍य के कार्यों के लिये रख सकते हैं ।
  • अब आपका फार्म भरने का कार्य पूर्ण होगा ।

 

Important Links For Cg Teacher Vacancy 2023

आवेदन फार्मविभागीय विज्ञापन 


विभागीय वेबसाईटटेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें  

 

Note-

In our Job Portal website naukaribajar.in, we publish every type of Job exam, admit card, result and model answer of competition exam every day.

Applicants / Readers are requested to read the departmental advertisement carefully before applying and apply only after that.

To visit the NauKariBaJar.Com website, search by typing www.naukaribajar.in in the Google search bar and beware of other similar websites.

Share Post

Leave a Comment